ETV Bharat / city

पालकी में मरीज, आफत में जान, मंडी जिले का रटोली गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:39 PM IST

सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भाम्बला के रटोली गांव में आज भी सड़क सुविधा (lack of road facilities in mandi) नहीं. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. तबीयत खराब होने पर मरीजों को पालकी में उठाकर खराब और संकरे रास्ते से चलकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

lack of road facilities in mandi
पालकी पर मरीज.

मंडी: केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन आजादी के 74 साल बीतने के बाद भी कई गांव सड़कों से महरूम हैं. बात की जा रही है हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भाम्बला के रटोली गांव की. रटोली गांव के बाशिंदे आज भी पालकी के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए (lack of road facilities in mandi) मजबूर हैं. सोमवार को रटोली गांव की एक बुजुर्ग महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गांव के लोगों ने पालकी में उठाकर खराब और संकरे रास्ते से चलकर सड़क तक पहुंचाया.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार तो रात के समय यदि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाए तो वह रास्ते में भी दम तोड़ देता है. उनका कहना है कि गांव का यह रास्ता इतना संकरा है कि जिस पर पैदल चलना भी बहुत कठिन है और साथ में खाई में गिरने का खतरा भी बना रहता है. सड़क निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग को अपनी जमीन की गिफ्ट डीड बनाकर भी दे दी है. चार वर्ष बीत जाने के बावजूद लोक निर्माण विभाग कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

पालकी पर मरीज.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में जहां गृह निर्माण सामग्री घर तक पहुंचाना मुश्किल है. वहीं, किसी व्यक्ति के बीमार होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कई बार प्रधान, विधायक, प्रशासन और सीएम तक से गुहार लगा चुके हैं परंतु आज दिन तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है.



वहीं, जब इस बारे में भांबला पंचायत की प्रधान सुनीता देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा सड़क निर्माण के लिए 3 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने बताया कि यहां पर 3 वर्ष पहले लोक निर्माण का डंगा जो गिर गया था, जिसे विभाग ने आज तक नहीं उठाया गया है. उन्होंने बताया जैसे ही विभाग डंगे की कंक्रीट को उठा देगा, संपर्क मार्ग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं का दावा, बुरांश की पंखुड़ियों में छिपी है कोरोना की दवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.