ETV Bharat / entertainment

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद वापस मुंबई लौटे 'किंग खान', पत्नी-बच्चों संग स्पॉट हुए शाहरुख खान - Shah Rukh Khan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 10:58 PM IST

Shah Rukh Khan Back To Mumbai: शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना और अबराम के साथ मुंबई लौट आए हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अब उनकी तबीयत में सुधार है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS)

मुंबई: शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना और अबराम के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं. केकेआर बनाम एसआरएच मैच के बाद शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी पत्नी गौरी खान उनसे मिलने पहुंचीं थीं. अब उनकी तबीयत में सुधार है और वो मुंबई वापस लौट आए हैं. उन्हं एयरपोर्ट से अपने घर मन्नत जाते हुए देखा गया. अमिताभ बच्चन के पोते और 'द आर्चीज़' में सुहाना के को-स्टार अगस्त्य नंदा भी शाहरुख के साथ मुंबई पहुंचे. एयरपोर्ट पर गौरी खान अपने पति के साथ पहुंचीं. उन्हें शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी के साथ देखा गया.

डिहाइड्रेशन से बिगड़ी तबीयत

बॉलीवुड के किंग खान हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल का पहला क्वालिफाई मुकाबला देखने गए थे. मैच के बाद डिहाईड्रेशन की शिकायत के चलते उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में एडमिट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक लू के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था. शाहरुख को कुछ टाइम पहले ही केडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया.

शाहरुख की मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट

23 मई को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने शाहरुख की हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की. पूजा ने एक्स पर लिखा, 'मिस्टर खान के सभी फैंस और शुभचिंतकों को उनकी चिंता करने के लिए धन्यवाद, वह अब ठीक हैं और उनकी तबीयत में सुधार है'.

आईपीएल के पहले क्वालिफाई मुकाबले को जीतकर शाहरुख खान की टीम केकेआर फाइनल में पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.