ETV Bharat / city

अपने गृह जिले पर मेहरबान सीएम जयराम!, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:06 PM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

हिमाचल कैबिनेट ने मंडी जिले के थुनाग में जल शक्ति विभाग का सर्किल ऑफिस खोलने को मंजूरी दी गई है. हिमाचल प्रदेश की पंचायतों और नगर निकायों में खाली 217 पदों को लेकर चुनावों अधिसूचना जारी कर दी गई है. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25, 26 व 27 जुलाई 2022 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

Himachal Cabinet Meeting: अपने गृह जिले पर मेहरबान सीएम जयराम, कैबिनेट मीटिंग में मंडी को मिले कई तोहफे

गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले को कई तोहफे दिए हैं. मंडी जिले के थुनाग में जल शक्ति विभाग का सर्किल ऑफिस खोलने को मंजूरी दी गई है. मंडी जिले की ही औट तहसील में किगस, बमसोई व ओडीधार में तीन नए पटवार सर्किल खोले जाएंगे. इसके लिए भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

Himachal cabinet decisions: एक क्लिक में पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के अलावा कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 880 पदों को भरने का भी निर्णय लिया. साथ ही दंत चिकित्सा सेवा विभाग में चिकित्सा अधिकारी (दंत) के 19 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया.

हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों की घोषणा, इस दिन होगा मतदान

हिमाचल प्रदेश की पंचायतों और नगर निकायों में खाली 217 पदों को लेकर चुनावों अधिसूचना जारी कर दी गई है. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25, 26 व 27 जुलाई 2022 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनकी जांच पड़ताल 28 जुलाई 2022 को सम्बन्धित रिटर्निंग / सहायक रिटर्निग अधिकारी सुबह 10 बजे के उपरान्त करेंगे. इच्छुक (by elections of Panchayati Raj Institutions) प्रत्याशी दिनांक 30 जुलाई 2022 को शाम 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं.

कांग्रेस चाहे तो बंजार से लड़ूंगा चुनाव, संगठन की मजबूती के लिए करेंगे कार्य: खीमी राम शर्मा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में दल-बदल की प्रक्रिया तेज हो गई है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा (khimi ram sharma joins congress) ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम थामने के बाद उन्होंने कुल्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे और टिकट के बारे में आगामी भविष्य में विचार किया जाएगा.

Himachal corona update: हिमाचल में फिर डराने लगा कोरोना, 1580 एक्टिव केस, सोलन में नए वैरिएंट बदलाव की आशंका

हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़कर सबको डराना शुरू कर दिया (corona cases increase in himachal) है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में 1580 एक्टिव केस हैं, जिनमें 358 नए केस है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिले में 326 हैं.

Shrikhand Mahadev Yatra 2022: श्रीखंड महादेव यात्रा पर लगा ब्रेक, बाढ़ के चलते 2 गाड़ियां पानी में बही

कुल्लू जिले में बारिश लगातार होने के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा को रोका गया (Shrikhand Mahadev Yatra stopped due to rain) है.जानकारी के मुताबिक उपमंडल आनी मे भीम डवारी के पास भारी बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई. उसके बाद यात्रा को रोका गया. पानी के बहाव में 2 गाड़ियां भी बह गई,लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ब्लैक लहसुन की पहली शिपमेंट Canada के लिए रवाना, डीसी सिरमौर ने दिखाई हरी झंडी

वीरवार को सिरमौर जिले से काले लहसुन को कनाडा निर्यात करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान डीसी सिरमौर ने प्रथम स्तर पर प्रशिक्षण के तौर पर निर्यात किए जा रहे काले लहसुन की पहली शिपमेंट को हरी झंडी दिखाकर कनाडा के लिए रवाना किया. काले लहसुन में (Black Garlic in Sirmaur) सफेद लहसुन की तुलना में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा दोगुनी होती है.

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पहुंची हिमाचल प्रदेश, बगलामुखी और ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में टेका माथा

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों हिमाचल प्रदेश में देव दर्शन कर रही हैं. सबसे पहले उन्होंने बगलामुखी मंदिर में माता रानी के सामने माथा टेका. इसके बाद वह कांगड़ा स्थित ब्रजेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची. इस दौरान उनके प्रशंसकों को इस बात की खबर मिल (Actress Jacqueline Fernandez in Kangra) गई. फिर देखते ही देखते मंदिर के अंदर और बाहर जैकलीन फर्नांडिस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई.

मंडी जिले में महिला ने सास और पति पर लगाए मारपीट करने के आरोप, 4 माह पहले हुई है शादी

मंडी जिले के सुंदरनगर में एक नवविवाहिता ने पति और सास पर मारपीट के आरोप (Woman accuses husband of assault in Mandi ) लगाए हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति और सास उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है.

शिमला एमसी इंस्पेक्टर को दुकानदार ने दी जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

शिमला नगर निगम के इंस्पोक्टर को दुकानदार ने जान से मारने की धमकी (Shopkeeper threatened to kill MC inspector) दी है. पंथाघाटी के जिवणु कॉलोनी के दुकानदार को निगम के इंस्पेक्टर ने दुकानदार को फोन कर किराया जमा करने के लिए कहा. जिसके बाद आरोपी दुकानदार ने पहले इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौज की फिर उसके बाद ऑफिस के बाहर आकर जान से मारने भी धमकी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मंडी में सड़क हादसा: HRTC की बस पहाड़ी से टकराई, चालक सहित 11 घायल

मंडी में वीरवार को दुर्गापुर रिवालसर रोड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा ( HRTC bus accident in Mandi) गई. इस घटना में चालक सहित 11 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी का इलाज रिवालसर अस्पताल में चल रहा हैं.

ऊना पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 1 क्विंटल 36 किलो गांजे के साथ कबाड़ी गिरफ्तार

ऊना पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया (Ganja recovered from scrap shop in Una) है. व्यक्ति से पुलिस को 1 क्विंटल से भी ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. आरोपी कबाड़ा का काम करता है और वह काफी समय से कबाड़ की आड़ में ये धंधा कर रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Ajay Thakur LIVE: हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन पर लगे गंभीर आरोप, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने कहा 'दलाल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.