ETV Bharat / entertainment

'मिस्टर एंड मिसेज माही' से जाह्नवी के लुक पर फिदा हुए रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, दिया ये रिएक्शन - Janhvi Kapoor Shikhar Pahariya

author img

By IANS

Published : May 16, 2024, 7:24 PM IST

Shikhar Pahariya reaction on Janhvi's new pic: जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जिन पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का रिएक्शन आया है.

Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर (Instagram)

मुंबई: जाह्नवी कपूर की अपकमिंग रोमांटिक स्पोट्र्स ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है जिसमें वे राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए मेकर्स और एक्टर्स फिल्म से कुछ न कुछ अपडेट शेयर कर रहे हैं. अब हाल ही में जाह्नवी ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिन पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का रिएक्शन आया है.

जाह्नवी ने शेयर कीं दो तस्वीरें

जाह्नवी कपूर फिल्म में महिमा का रोल प्ले कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसमें पहली तस्वीर में वह सलवार सूट में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वहीं दूसरी तस्वीर में वह मैदान पर क्रिकेट की जर्सी में प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड टी-शर्ट, ब्लैक जॉगर्स, बैटिंग पैड और ग्लव्स पहने हुए हैं.. दोनों तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'महिमा के दोनों रूप'.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर का आया रिएक्शन

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों के अलावा अगर दूसरी किसी चीज ने ध्यान खींचा है तो वो है उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का रिएक्शन. जाह्नवी की इस पोस्ट पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने ढ़ेर सारे दिल के इमोजी के साथ कुछ फेस इमोजी ड्रॉप किए. इस साल अप्रैल में 'मैदान' की स्क्रीनिंग में, जाह्नवी ने 'शिखू' लिखा हुआ कस्टमाइज्ड नेकलेस पहना, जिससे उनके और शिखर के रिश्ते को लेकर चर्चाओं का बाजार और भी ज्यादा गर्म हो गया. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' राजकुमार और जाह्नवी के बीच दूसरा कोलेबोरेशन है. इससे पहले उन्होंने 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'रूही' में काम किया था. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.