ETV Bharat / city

कांग्रेस चाहे तो बंजार से लड़ूंगा चुनाव, संगठन की मजबूती के लिए करेंगे कार्य: खीमी राम शर्मा

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:01 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में दल-बदल की प्रक्रिया तेज हो गई है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम शर्मा (khimi ram sharma joins congress) ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम थामने के बाद उन्होंने कुल्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे और टिकट के बारे में आगामी भविष्य में विचार किया जाएगा.

Khimi Ram Sharma press conference in Kullu
खीमी राम शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. वहीं, बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हथा थामने के बाद खीमी राम शर्मा (khimi ram sharma joins congress) में कुल्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो वे बंजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को तैयार (Khimi Ram Sharma on responsibility in Congress) हैं और अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें कोई और कार्यभार भी सकती है, तो उसके लिए भी वह बिल्कुल तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ बातें भविष्य पर छोड़ देनी चाहिए और कुछ बातों पर पर्दा भी काफी जरूरी होता है. ऐसे में वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे और टिकट के बारे में आगामी भविष्य में विचार किया जाएगा.

पूर्व मंत्री रहे खीमी राम शर्मा ने 2 दिन पूर्व ही भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है और बुधवार रात को ही में दिल्ली से वापस कुल्लू पहुंचे. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने यह कदम उठाया है और इससे पहले उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठकर की है. खीमी राम ने कहा कि भाजपा से उन्हें कोई गिला शिकवा नहीं रहा है और जब तक वे भाजपा में रहे उन्होंने जी जान से भाजपा संगठन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

खीमी राम शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस. (वीडियो)

वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar Assembly Constituency) में विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने विकास कार्य किए होंगे, तो इसका आकलन भी बंजार की ही जनता करेगी और बंजार की जनता ही यह तय करेगी कि उन्हें आगामी समय में किस तरह के नेतृत्व वाला व्यक्तित्व चाहिए. इस दौरान खीमी राम भाजपा पर टिप्पणी (Khimi Ram Sharma on BJP) करने से बचते रहे.

Khimi Ram Sharma press conference in Kullu
खीमी राम शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में भी ईमानदार नेताओं की कोई कमी नहीं है और भारत को विकसित करने में सबसे ज्यादा काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया है. अब भाजपा उनका अतीत है और कांग्रेस पार्टी उनका वर्तमान है. ऐसे में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे. आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर पूर्व मंत्री खीमी शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अबकी बार प्रदेश में कांग्रेस 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और कुल्लू जिले में भी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चारों की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Elections 2022: खीमी राम के कांग्रेस का दामन थामते ही बंजार की राजनीति में गरमाहट, उठने लगे ये सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.