ETV Bharat / city

Himachal Corona Update: हिमाचल में फिर डराने लगा कोरोना, 1580 एक्टिव केस, सोलन में नए वैरिएंट बदलाव की आशंका

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 1:54 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़कर सबको डराना शुरू कर दिया (corona cases increase in himachal) है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में 1580 एक्टिव केस हैं, जिनमें 358 नए केस है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिले में 326 हैं.

हिमाचल में कोविड
हिमाचल में कोविड

शिमला: कोरोना ने एक बार फिर प्रदेश में रफ्तार पकड़ ली है. रोजाना कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा (corona cases increase in himachal) और स्वास्थ अमले सहित सरकार एक बार फिर दो गज की दूरी का संदेश देकर कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. सोलन में 8 सैंपल नए वैरिएंट बदलाव की आशंका के चलते दिल्ली जीनोम स्टडी के लिए भेजे गए हैं. वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने भी बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है.

सोलन से वैरिएंट बदलाव की आशंका: सोलन में कोरोना के वैरिएंट में बदलाव की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव 8 मरीजों के सैंपल (Send 8 samples from Solan to Delhi) केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली से जीनोम स्टडी के लिए भेजे है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि कोरोना के वैरिएंट का पता लगाने के लिए 8 पॉजिटिव मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट 15 दिनों में आएगी.उसके बाद ही नए वैरिएंट का पता चलेगा.

प्रदेश में 1580 एक्टिव केस: हिमाचल में 1580 एक्टिव केस हैं. इनमे सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले में 326 मामले सामने आ चुके है. वहीं दूसरे नंबर पर चंबा में इस समय 326 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. तीसरे नंबर पर राजधानी शिमला के 174 लोग कोविड से लड़ रहे हैं. सबसे कम लाहौल-स्पीति में 19 लोग कोरोना से ग्रस्त है. वहीं, बिलासपुर में 69, हमीरपुर में 113, किन्नौर में 33, कुल्लू में 123, मंडी में 150, सिरमौर में 107, सोलन में 80 और ऊना में 40 एक्टिव केस है.

358 नए केस: नए केस इतने- बुधवार के आंकड़ों के हिसाब से नए केस कुल 358 सामने आए हैं. कांगड़ा में 66, चंबा में 80, हमीरपुर में 23, शिमला में 35, मंडी में 27, सोलन में 14, बिलासपुर में 19, किन्नौर में 2, कुल्लू में 29, लाहौल-स्पीति में 3, सिरमौर में 43, उना में 9 केस है. वहीं, पिछले दो दिनों की बात की जाए तो 7 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. बुधवार को 3761 कोरोना टेस्ट हुए. इस जांच में 358 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं, मंगलवार की बात करें तो यह आंकड़ा 3 हजार 440 रहा. 356 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए. वहीं, पंजाब से सटे ऊना में चार दिनों में 22 लोग संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

4 हजार 125 लोग गंवा चुके जान: कोविड -19 के दौरान हिमाचल में अभी तक कुल 2,88493 पॉजिटिव केस सामने आए. जानकारी के अनुसार 28,2769 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली. वहीं कोरोना से 4 हजार 125 लोगों की जान गई. कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 1249 लोगों की मौत हुई. वहीं ,सबसे कम मौत लाहौल-स्पीति में 18 हुई. वहीं, एक सप्ताह के अंदर कुल्लू और चंबा में 2 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

कांगड़ा कोरोना केस पर चिंता: जिला कांगड़ा में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएमओ गुरुदर्शन गुप्ता ने चिंता जाहिर की है. धर्मशाला में पत्रकारों से (Press Conference of Kangra CMO ) बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभी तक जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली वह इसे लेकर सहयोक करें,ताकि जिले में कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके.

ये भी पढे़ं : सोलन में कोरोना वायरस के वैरिएंट में बदलाव की आशंका, 8 सैंपल दिल्ली भेजे, 15 दिन में आएगी रिपोर्ट

Last Updated :Jul 14, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.