ETV Bharat / city

Himachal Cabinet Meeting: अपने गृह जिले पर मेहरबान सीएम जयराम, कैबिनेट मीटिंग में मंडी को मिले कई तोहफे

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 6:29 PM IST

गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले को कई तोहफे दिए हैं. मंडी जिले के थुनाग में जल शक्ति विभाग का सर्किल ऑफिस खोलने को मंजूरी दी गई है. मंडी जिले की ही औट तहसील में किगस, बमसोई व ओडीधार में तीन नए पटवार सर्किल खोले जाएंगे. इसके लिए भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

Himachal Cabinet Meeting
प्रतीकात्मक तस्वीर.

शिमला: चुनावी साल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी पर मेहरबान हैं. गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले को कई तोहफे दिए हैं. मंडी जिले के थुनाग में जल शक्ति विभाग का सर्किल ऑफिस खोलने को मंजूरी दी गई है. इस सर्किल ऑफिस के लिए 24 पदों को सृजित किया जाएगा. मंडी जिले की ही औट तहसील में किगस, बमसोई व ओडीधार में तीन नए पटवार सर्किल खोले जाएंगे. इसके लिए भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

इसके अलावा एक बड़ी घोषणा शिक्षा के क्षेत्र में की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग में मंडी जिले के धर्मपुर व संधोल में नए सेंट्रल स्कूल खोलने के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य सरकार इन दो स्थानों पर केंद्रीय विद्यालय के लिए सरकारी जमीन एक रुपये प्रति वर्ष की लीज पर देगी. ये भूमि 99 साल के लिए लीज पर दी जाएगी. केंद्रीय स्कूल खुलने से इलाके के छात्रों को बड़ा लाभ होगा.

यही नहीं, कैबिनेट मीटिंग में मंडी पुलिस रेंज हेडक्वार्टर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन खोलने को स्वीकृति दी गई है. राज्य सरकार ने इसके अलावा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सिराज के देवधार इलाके में जल शक्ति विभाग की इंस्पेक्शन हट यानी निरीक्षण कुटीर खोलने को मंजूरी दी है. मंडी जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल निशु में अब छात्र कॉमर्स भी पढ़ सकेंगे. सरकार ने वहां कॉमर्स विषय शुरू करने के लिए मंजूरी दी है. यहां स्कूल में इसके लिए तीन पद भी भरे जाएंगे.

राज्य सरकार में लोक निर्माण विभाग सीएम जयराम संभाल रहे हैं. कैबिनेट ने सीएम के गृह जिले में सीएम के ही विभाग यानी लोक निर्माण विभाग के तहत मकरीड़ी इलाके में नया सब-डिविजन खोलने को मंजूरी दी है. इस डिविजन में नौ पद भी भरे जाएंगे. सीएम के इलाके में चियुणी में नया पीएचसी यानी प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोला जाएगा. इसके लिए तीन पद सृजित किए जाएंगे.

कैबिनेट में हेल्थ सेक्टर में सबसे अधिक ऐलान: कैबिनेट मीटिंग में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई घोषणाएं की गई हैं. कुल्लू जिले के सैंज में कम्युनिटी हास्पिटल को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तरों वाला स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा. यहां विभिन्न श्रेणियों के 27 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा सिरमौर के 30 बिस्तरों वाले कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान के तौर पर स्तरोन्नत किया गया है.

कुल्लू जिले के रायसन में भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर को 30 बिस्तरों वाले संस्थान में तब्दील किया जाएगा. कैबिनेट ने कांगड़ा जिला के बडूखर में पीएचसी को सीएचसी में स्तरोन्नत किया है. सरकार ने ऊना व सिरमौर जिला के लिए भी स्वास्थ्य क्षेत्र में घोषणाएं की हैं. शिमला जिले के संदासू में सीएचसी को पचास बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा. सरकार पांच सौ मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती करेगी. इसके अलावा डेंटल डॉक्टर्स के भी 19 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे.

ये भी पढे़ं- Himachal cabinet decisions: एक क्लिक में पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.