ETV Bharat / state

मंत्री कमल गुप्ता ने किया हिसार शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण, खिड़कियों से घुसे कर्मचारी

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 12:16 PM IST

हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शुक्रवार को हिसार शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण (Kamal Gupta surprise inspection) किया. इस दौरान कमल गुप्ता ने गैर हाजिर कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए.
Kamal Gupta surprise inspection
Kamal Gupta surprise inspection

हिसार: हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पदभार संभालते ही पूरे एक्शन मूड में है. आए दिन कमल गुप्ता प्रदेश के सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर गैर हाजिर कर्मचारियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे है. साथ ही सरकारी कर्मचारियों को लामबंद करने में जुटे हुए है. ऐसे में शुक्रवार को मंत्री कमल गुप्ता ने हिसार शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण (Kamal Gupta surprise inspection) किया.

मंत्री कमल गुप्ता शुक्रवार सुबह 9 बजते ही एचएसवीपी कार्यालय हिसार में पहुंच गए और छापेमारी शुरू (surprise inspection of HSVP office) की. इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता के हुड्डा विभाग के कार्यालय में पहुंचते ही कर्मचारियों के फोन दनादन बजना शुरू हो गए. मंत्री गुप्ता ने जांच कर अटेंडेंस रजिस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों दरवाजे बाहर से बंद कर दिए. इसके बावजूद भी 2 कर्मचारी खिड़कियों से कूदकर बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गए.

मंत्री कमल गुप्ता ने किया हिसार शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय का औचक निरीक्षण, खिड़कियों से घुसे कर्मचारी

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता के औचक निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मचारी

वहीं शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जो कर्मचारी मौके पर मौजूद थे. उनकी हाजिरी लगाकर गैर-हाजिर कर्मचारियों की लिस्ट बनाई है. मंत्री कमल गुप्ता का कहना है कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि हुड्डा विभाग में अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलते हैं. इसी के चलते उन्होंने यहां जांच की. औचक निरीक्षण के दौरान यहां कमल गुप्ता ने देखा कि पब्लिक डीलिंग से जुड़े विभागों के आलाधिकारी और कर्मचारी सभी गायब थे. एसई, एक्सईएन, एसडीओ से लेकर जेई सभी गैर हाजिरी मिले. एसडीओ इलेक्ट्रिकल को छोड़कर कोई भी उपस्थित नहीं था. मंत्री ने सबकी रजिस्टर में हाजिरी भर दी.

मंत्री के निरीक्षण के दौरान (surprise inspection Hisar) एक बात निकल कर सामने आई कि ब्रांचों में उपस्थित कर्मचारी अपने सहयोगी साथियों व अफसरों का बचाव करते नजर आए मगर मंत्री जी के सवालों में वह उलझ गए और शर्मिंदगी उठानी पड़ी. वहीं डाक्टर कमल गुप्ता ने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अन्य कर्मचारियों के बचाव के लिए कही बातों से संतुष्ट नजर नहीं आए. वह अपने साथ सभी विभागों के रजिस्टर ले गए हैं.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 21, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.