फतेहाबाद: कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:09 PM IST

surprise inspection in Tohana

हरियाणा की कैबिनेट में नवनियुक्त विकास एवं पंचायत मंत्री ने गुरुवार को टोहाना में औचक निरीक्षण (surprise inspection in Tohana) किया. इस दौरान पंचायत कार्यालय, तहसील भवन और नगर परिषद कार्यालय में कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले.

फतेहाबाद: हरियाणा की कैबिनेट में नव नियुक्त मंत्री देवेंद्र सिंह बबली कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे है. जिसके चलते देवेंद्र सिंह बबली गुरुवार को टोहाना में औचक निरीक्षण (surprise inspection in Tohana) करने पहुंच गए. विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने इस दौरान टोहाना के सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया. मंत्री के निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले. जिस पर मंत्री देवेंद्र बबली ने गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

मंत्री के रूप में पदभार संभालते ही देवेंद्र सिंह बबली ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. जिसके तहत देवेंद्र बबली ने फतेहाबाद के टोहाना में औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने टोहाना के पंचायत कार्यालय, तहसील भवन और नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण (Fatehabad surprise inspection) किया. जिसमें कार्यालय के कई कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए. जिसपर मंत्री ने सभी गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि मंत्री का टोहाना में आने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अचानक कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया.

फतेहाबाद: कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर

इस दौरान मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि उनका उद्देश्य जनता को अच्छा प्रशासन देना है. इसी के तहत कई विभागों में जाकर चैकिंग की जा रही है और गैर हाजिर कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस प्रकार की चैकिंग भविष्य में भी की जाएगी और गैर हाजिर कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी. बता दें कि हाल ही में मंत्री कमल गुप्ता ने भी गुरुग्राम नगर निगम के दफ्तर में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया था. जहां नगर निगम कमिश्नर को गैर हाजिर मिलने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता के औचक निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मचारी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.