ETV Bharat / bharat

हरियाणा में प्रियंका गांधी की चुनावी हुंकार, बोलीं- पीएम को सिर्फ अरबपतियों की चिंता, किसानों को तोड़ने का काम किया - Priyanka Gandhi Road Show In Sirsa

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 12:29 PM IST

Updated : May 23, 2024, 2:15 PM IST

Priyanka Gandhi in Sirsa: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. जिसके तहत सिरसा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रोड शो कर बीजेपी पर निशाना साधा.

Priyanka Gandhi in Sirsa
Priyanka Gandhi in Sirsa (ANI)

सिरसा/पानीपत: वीरवार को प्रियंका गांधी ने सिरसा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. उनके साथ कुमारी सैलजा और किरण चौधरी मौजूद रहीं. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में बीेजपी के खिलाफ लहर है. उनकी राजनीति से लोग थक चुके हैं. बहुत ज्यादा बेरोजगारी है. महंगाई चरम पर है. बदलाव जरूर होगा.

सिरसा में प्रियंका गांधी का रोड शो: सिरसा में प्रियंका गांधी के रोड शो में भारी भीड़ दिखाई दी. इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा और कांग्रेस वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया. प्रियंका ने कहा "हरियाणा में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है. पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है. जिसकी कीमत यहां के युवा चुका रहे हैं. प्रचंड महंगाई, भ्रष्टाचार और भाजपा की अस्थिरता से जनता उब चुकी है और बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है."

पानीपत में प्रियंका गांधी की जनसभा: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सिरसा के बाद पानीपत में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के लिए चुनाव प्रचार किया. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर पूर्व सीएम मनोहर लाल चुनावी मैदान में हैं. प्रियंका गांधी के पानीपत पहुंचने पर कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा "मैं प्रचार के अंतिम दिन हमारी बड़ी बहन का हरियाणा का पानीपत की धरती पर स्वागत करता हूं. मैं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा का आभार प्रकट करता हूं. मैं बताना चाहूंगा कि करनाल लोकसभा सीट से एक साधारण से कार्यकर्ता को कांग्रेस ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया."

दिव्यांशु बुद्धिराजा का मनोहर लाल पर निशाना: कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा "जब प्रत्याशी का ऐलान हुआ तो खट्‌टर साहब कह रहे थे, कि मैं तो कागज भरके आऊंगा, लोग प्रचार करेंगे. लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि जो खट्‌टर साहब कह रहे थे कि मैं तो सिर्फ पर्चा भरके चला जाऊंगा, चार दिन पहले इनके लिए जेपी नड्‌डा आए हुए थे. दो दिन पहले अमित शाह आए हुए थे. एक दिन पहले राजनाथ सिंह आए हुए थे. मैंने कह दिया था कि अगर खट्‌टर साहब कोई कमी रह गई हो, तो अमेरिका से डोनाल्ड ट्रंप को बुला लो."

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "आज हरियाणा नंबर वन तो है, लेकिन नशे में, बेरोजगारी में, भ्रष्टाचार में. हमारी पहचान थी कि जय जवान, जय किसान, लेकिन हमारी इस पहचान को भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया. जय जवान नहीं रहने दिया, अग्निवीर योजना लेकर आ गए. जय किसान हुआ करता था कि 750 किसान शहीद करा दिए. किसान के साथ कोई खड़ा हुआ तो प्रियंका गांधी पहुंची, लखीमपुर में तीन दिन तक जेल में रही. जब मैं आपके साथ गया लखीमपुर खीरी में, वहां की पुलिस ने हाथ उठाने की कोशिश की, तो आप एक शेरनी की तरह मेरी रक्षा में खड़ी हो गईं.

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना: प्रियंका गांधी ने कहा "कुरुक्षेत्र की इस धरती से हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की सीख मिली. अधर्म के खिलाफ धर्म की जीत की सीख मिली. खेल का मैदान हो या खेत खलियान. हर जगह हरियाणा के लोग खून पसीना बहाकर मेहनत करते हैं. मुझे गर्व है कि मैं इस धरती पर खड़ी हूं. आप इतनी तादाद में मुझे सुनने आए. इसलिए तह दिल से आपका धन्यवाद करती हूं. ये देश किसानों का देश है. इस देश की आत्मा किसान हैं."

किसानों के मुद्दे पर पीएम को घेरा: प्रियंका ने कहा "आजादी की लड़ाई से, बल्कि उससे पहले से इस देश का किसान इस देश के लिए आजादी के लिए लड़ा है. उन्होंने अपना खून दिया है. अपना पसीना दिया है. कोई देश को समझना चाहता है, तो किसान को समझे. जब आप खेती करते हैं. फसल उगाते हैं, तो सिर्फ अपने बच्चों का ही पेट नहीं भरते, बल्कि देश का पेट भरते हो, आप देश की रीढ़ की हड्डी हो. आज जो हमारे पीएम हैं. वो साधारण सी बात को समझ नहीं पाए"

'बीजेपी ने किसानों को तोड़ने का काम किया': प्रियंका गांधी ने कहा "देश के किसानों को समझ नहीं पाए. किसानों का आदर नहीं कर पाए. ये किसानों को तोड़ने के लिए तीन कृषि कानून लाए. जिसकी वजह से आप दिल्ली बॉर्डर पर बैठने को मजबूर हुए. पूरे देश ने इसे देखा. कोई आपके लिए पानी लाया, कोई खाना लाया, लेकिन बीजेपी के नेता और पीएम ने सुनवाई तक नहीं की. आपको देशद्रोह का दर्जा दे दिया. आपके बारे में अपशब्द कहे, आतंकवादी कहा. कई किसान भाई शहीद हुए, लेकिन पीएम मोदी ने पलक तक नहीं झपकाई.

'जिसके बेटे ने किसानों को कुचला, उसी को टिकट दी': यूपी ने बीजेपी नेता के बेटे ने जीप के नीचे किसानों को कुचल दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम जब किसानों से मिलने गए, तो हमें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बीजेपी नेता की तरफ किसी ने उंगली तक नहीं उठाई. इस चुनाव में उसी मंत्री को बीजेपी ने टिकट दिया है. जिसके बेटे ने किसानों को कुचला था. वो सिर्फ अपनी खरबपति दोस्तों का दर्द समझते हैं. किसानों का नहीं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने युवाओं के साथ टेंपो में किया सफर, बोले- मोदी का टेंपो अडानी के लिए और मेरा अग्निवीर युवाओं के लिए चलता है - Rahul Gandhi in Tempo with youth

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 23, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.