ETV Bharat / state

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में गंदगी के अंबार से लोग परेशान, आवारा पशुओं का बना डेरा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:53 AM IST

Dirt in Punjabi Bagh Area Delhi:दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा तो बढ़ ही गया है. साथ ही आवारा पशुओं का डेरा भी बन गया है. समस्या की कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थनीय पार्षद और विधायक ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार भले ही दिल्ली में अलग-अलग कॉलोनी में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाएं देने का दावा कर रही हो, लेकिन कुछ कॉलोनियों में तो उनके दावे अभी हकीकत से कोसों दूर हैं, पंजाबी बाग एक ऐसी ही कॉलोनी है जहां गंदगी का अंबार लगा है. होमगार्ड का हेड क्वार्टर और होमगार्ड के आवासीय परिसर में रहने वाले लोग गंदगी से बेहद परेशान हैं. सड़क के किनारे कूड़ा फैला रहता है. जिससे आवारा पशु खाने के लालच में इस पर मंडराते रहते हैं और वे कूड़े को काफी दूर तक बिखेर देते हैं. आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं.

सड़क पर घूमते आवारा पशु ने ली जान: सड़कों पर आवारा पशुओं के झुंड से न केवल हादसों का डर बना है अपितु कई बार ये पशु हिंसक भी हो चुके हैं. एक महीने पहले होमगार्ड के एक जवान को गाय ने उठाकर पटक दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. घटना की शिकायत को लेकर होमगार्ड के डीजी ने पार्षद को पत्र लिखा था. बावजूद इलके नगर निगम लापरवाह बना हुआ है. साफ-सफाई को लेकर कोई कार्यवाई नहीं की गई. वहीं कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने से नगर के चारो तरफ गंदगी और बदबू फैल रही है. जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

कंपैक्टर मशीन की व्यवस्था कराए प्रशासन: इलाके की भाजपा पार्षद सुमन त्यागी का कहना है कि उन्होंने कंपैक्टर मशीन की व्यवस्था कराने के लिए कमिश्नर, डीसी, कमिश्नर, मेयर को पत्र लिखा है. कॉम्पेक्टर एक मशीन या तंत्र है जिसका उपयोग संघनन के माध्यम से अपशिष्ट पदार्थ या जैव द्रव्यमान जैसी सामग्री के आकार को कम करने के लिए किया जाता है. मशीन लगने से कचरा निष्पादन में मदद मिलेगी.

लोगों में एमसीडी के साथ-साथ दिल्ली सरकार और आप विधायक से नाराजगी है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल जी भले ही बड़ी-बड़ी बातें करते हो, लेकिन यहां साफ सफाई करने के लिए भी एमसीडी का कर्मचारी नहीं आता.

यह भी पढ़ें-Bad Condition of Colony: बुराड़ी इलाके की कॉलोनी बदहाल स्थिति में, इलाके की गंदगी से काम पर पड़ रहा असर

यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल के दौरे के दौरान शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर दो सफाई कर्मचारी निलंबित

Last Updated :Sep 25, 2023, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.