ETV Bharat / state

Bad Condition of Colony: बुराड़ी इलाके की कॉलोनी बदहाल स्थिति में, इलाके की गंदगी से काम पर पड़ रहा असर

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 4:47 PM IST

दिल्ली का कमालपुर इलाका बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. यहां कमालपुर इलाके में टूटी सड़कें और सड़क पर गंदे पानी जमा होने के कारण इलाके के लोगों का जीन दूभर है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

colonies of Burari area are in bad condition
colonies of Burari area are in bad condition

नई दिल्ली: राजधानी में बुराड़ी विधानसभा के कमालपुर इलाके की स्थिति बहुत ही बदहाल है. यहां सड़कें टूटी है. नालियों का पानी सड़क पर आ रहा है और गंदे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है. इसके चलते इधर से गुजरने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का का कहना है कि वे सालों से इसी तरह का नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लोगों को अक्सर गंदगी के बीच से आना जाना पड़ता है. और तो और इससे यहां कई बार सड़क हादसे तक हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके किसी की नजर इसपर नहीं जाती. इलाके के लोगों ने विधायक और निगम पार्षद से कई बार इस समस्या को लेकर गुहार लगाई, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ.

w
इलाके के लोगों का जीवन हुआ नारकीय

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार ने कहने के लिए बुराड़ी विधानसभा में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य कराए गए थे, लेकिन उसके बाद भी हालात बदतर है. यहां संत नगर वार्ड नंबर 9 के कमालपुर इलाके की मुख्य सड़क व गलियां टूटी हुई हैं, जिससे गुजरने से महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे आए दिन चोटिल होते हैं. लोगों का कहना है कि पहले यहां के विधायक आम आदमी पार्टी के संजीव झा थे जबकि पार्षद भाजपा का था. लेकिन अब दोनों ही प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी से हैं, जिसके बाद भी इलाके के हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मोती नगर में सड़कें बदहाल, लोग केजरीवाल सरकार से खफा

कमालपुर निवासी नरेंद्र तोमर ने बताया कि वह कई बार स्थानीय विधायक से समस्या को लेकर बात चुके हैं. लेकिन हर बार समाधान के नाम पर केवल आश्वाशन मिलता है. वहीं दुकानदार संजय चौरसिया ने बताया कि कॉलोनी में आने-जाने के रास्ते बिल्कुल खराब हैं और नालियों का गंदा पानी भरा होने के कारण ग्राहक भी कम आते हैं. यहां के लोग किस तरह से जी रहे हैं, इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती. लोगों का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए.

यह भी पढ़ें-Yamuna Human Chain: वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक लाखों लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, जानें क्या हैं इसके उद्देश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.