ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल के दौरे के दौरान शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर दो सफाई कर्मचारी निलंबित

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:34 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले गोकुलपुरी में एक शौचालय परिसर का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी पाए जाने पर सफाई कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए थे. वहीं अब नगर निगम ने इस मामले में दो दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

Etv BharatD
Etv BharatD

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकुलपुरी में एक शौचालय परिसर में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के दौरे के दौरान गंदगी पाए जाने के बाद एमडीसी ने दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 5 अप्रैल को आयोग की टीम के साथ कुछ शौचालयों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान शौचालय में कोई देखभाल करने वाला मौजूद नहीं था और मानव मल भवन परिसर में शौचालय के अंदर और बाहर चारों तरफ पड़ा हुआ था. वहां इतनी गंदी थी कि कोई भी शौचालय की इमारत के अंदर नहीं जा सकता था, फर्श पर हर जगह मलमूत्र और हजारों मक्खियां भिनभिनाती हुई देखी जा सकती थी. जाहिर है, शौचालयों की अस्वच्छ स्थिति के कारण कई महिलाओं और लड़कियों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि शौचालय परिसर में मलमूत्र पड़ा हुआ था.

क्षेत्र के निवासियों ने आयोग को बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद शौचालय परिसर को साफ करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कि इलाके में बीमारी का स्रोत बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्व रात के समय शौचालय के पास इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों के लिए क्षेत्र असुरक्षित हो जाता है. स्वाति मालीवाल सार्वजनिक शौचालयों की गंदी और असुरक्षित स्थिति देखकर हैरान रह गईं. उन्होंने तुरंत एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी जवाबदेही तय करने के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों में पूरी तरह से गंदी और असुरक्षित स्थितियों के लिए जिम्मेदार लोगों को तलब किया.

इसे भी पढ़ें: Monsoon 2023: मौसम विभाग ने की मानसून की भविष्यवाणी, जानें इस बार कैसी होगी बारिश

शौचालय परिसर में मरम्मत का काम शुरू: शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी 12 अप्रैल को आयोग के समक्ष उपस्थित हुए और एक विस्तृत जवाब प्रस्तुत किया गया. उन्होंने आयोग को सूचित किया कि शौचालय में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार दो नियमित सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है. साथ ही उक्त शौचालय में सफाई व रख रखाव कार्य की देखरेख करने वाले सहायक स्वच्छता निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, सहायक अभियंता व अधिशाषी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा आयोग को बताया कि डीसीडब्ल्यू के निरीक्षण के बाद 10 अप्रैल को वर्क ऑर्डर जारी किया गया था. आयोग को यह भी सूचित किया गया है कि शौचालय परिसर में मरम्मत और सफेदी का काम शुरू हो गया है और 15 दिनों में पूरा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast : दिल्ली एनसीआर में चढ़ा पारा, 40 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.