ETV Bharat / state

Auto Expo 2023: ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक ट्रक सहित पैसेंजर वाहन किया लॉन्च

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 1:23 PM IST

Omega Seiki Mobility launches electric truck
Omega Seiki Mobility launches electric truck

ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम है और हर कंपनी अपने बेहतरीन तकनीक से लैस वाहनों को पेश कर रही है. इसी क्रम में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक ट्रक सहित पैसेंजर वाहन भी एक्सपो में लॉन्च किया है. इस मौके पर कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने इन वाहनों के बारे में कई जानकारियां दीं.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो 2023 एंग्लियन ओमेगा ग्रुप की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक ट्रक और पैसेंजर वाहन पेश कर ग्रीन मोबिलिटी की ओर बड़ी छलांग लगाई है. इस एक्सपो में ओएसएम ने भारत का सबसे किफायती नए दौर का 1 टन ट्रक 'एम 1 केए 1.0' और भारत का पहला आईओटी इंटीग्रेटेड, फोर डोर, कॉस्मिक रूफ इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल 'म्यूज़' और इंडस्ट्री का पहला एयरकंडिशंड इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन 'क्रेज़' लाॅन्च किया.

कंपनी की ओर से बताया गया कि, ऑटो एक्सपो में एम 1 केए 1.0 एक इनोवेटिव, उत्सर्जन मुक्त, चार-पहिया छोटा व्यासायिक वाहन है. इस 1 टन ट्रक की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये है और इसकी रेंज 200 किलोमीटर है. वहीं ओएसएम के श्रेणी-में-सबसे अच्छे पैसेंजर वाहन एल 5 एम कैटेगरी में पेश किए गए हैं जो आराम और आसान परिवहन का सही संतुलन देते हैं. ओएसएम म्यूज़ और क्रेज़ 150 किलोमीटर आईडीसी के साथ एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 4 लाख रुपये और 4.20 लाख रुपये में लाॅन्च किए गए हैं. वहीं एससीवी और पैसेंजर वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई है. इच्छुक खरीददार एम 1 केए 1.0, म्यूज़ और क्रेज क्रमशः 99,999 रुपये, 24,999 रुपये और 29,999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. तीनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी.

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) 2018 में स्थापना के बाद इलेक्ट्रिक वाहन पेश करते हुए ग्रीन और सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रदान करने को प्रतिबद्ध है. अब बाजार में ओएसएम के ग्रीन वाहनों की बेजोड़ रेंज उपलब्ध है. एम 1 केए पेश कर ओएसएम ने ट्रक मालिकों-एवं-ड्राइवरों सहित फ्लीट मालिकों को मिला कर एक विशाल ग्राहक वर्ग को अपना लक्ष्य बनाया है. ये ग्राहक प्रगतिशील हैं और अपने पेशे में नाम और एक खास पहचान बनाना चाहते हैं. साथ ही, कम लागत पर अधिक लाभ भी चाहते हैं.

वहीं एम 1 केए एक स्वच्छ और बहुत उपयोगी पेशकश है, जिसका उपयोग कूरियर, डिस्ट्रिब्यूशन, ई-कॉमर्स और एफएमसीजी सहित अन्य क्षेत्रों में किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त म्यूज और क्रेज ओमेगा सेकी पैसेंजर व्हीकल रेंज के एल 5 एम श्रंखला में बेजोड़ पेशकश है, जो पूरे भारत में यात्री परिवहन की सुविधा बढ़ाएंगे. वहीं म्यूज और क्रेज के साथ ओएसएम कम लागत में परिहवन की बेहतर सुविधा दे रहा है.

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग इस लॉन्च के बारे जानकारी देते हुए बताया कि '16वें ऑटो एक्सपो की मुख्य विशेषता हरित और स्वच्छ टेक्नोलाॅजी के प्रति संकल्प का प्रदर्शन है. ओएसएम ने निरंतर इनोवेशन पर जोर दिया है और कंपनी का प्रयास, अपनी प्रोडक्ट लाइन को प्रतिस्पर्धा से एक कदम आगे रखना है. लास्ट-माइल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लंबी रेंज के इनोवेटिव और स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन से ही भरोसेमंद और किफायती कार्गाे परिवहन सुनिश्चित होगा. इस साल हमने पैसेंजर के परिवहन पर भी जोर दिया है. लोग यहां आएं और पूरी दुनिया में सस्टेनेबल परिवहन का भविष्य देखें. एम 1 केए, म्यूज़ और क्रेज हमारे कार्य दर्शन के सच्चे प्रतीक हैं. हमारा लक्ष्य भारत और पूरी दुनिया में तेजी से लास्ट माइल कनेक्टिविटी का विस्तार करना है. इस साल के अंत तक हम अपनी विनिर्माण क्षमता पांच गुना बढ़ाने के लिए तैयार हैं.'

ओएसएम एम 1 केए 1.0 की मुख्य विशेषताएं: एम 1 केए 1.0, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रेंज 200 किमी/चार्ज जो एक दिन में ज्यादा ट्रिप और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए अच्छा विकल्प है. वहीं इसमें वाटर कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर, हैवी ड्यूटी काम के लिए 80 एनएम का पीक टॉर्क दिया गया है. साथ ही इसमें 1 टन की ज्यादा पेलोड क्षमता, फास्ट चार्जिंग का विकल्प और स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है. एम 1 केए का वर्तमान उत्पादन केंद्र फरीदाबाद में है, जिसमें एक नया संयंत्र खासकर ट्रक बनाने के लिए है जो 2023 के अंत तक दक्षिण भारत में लॉन्च किए जाएंगे. इस समय सीमा के अनुसार प्रति वर्ष 5,000 यूनिट उत्पादन की वर्तमान क्षमता पांच गुना बढ़ कर 2023 के अंत तक 25,000 यूनिट होने का अनुमान है.

ओएसएम म्यूज़ और क्रेज की मुख्य विशेषताएं: ओएसएम म्यूज 950 किलोग्राम भार उठाने में सक्षम है इसलिए पैसेंजर परिवहन के विभिन्न उद्देश्यों को आसानी से पूरा कर सकता है. 8 केडब्ल्यूएच (किलोवॉट एमपियर आवर) की टाॅप रेंज के साथ 150 किलोमीटर की आईडीसी रेंज है. साथ ही सेगमेंट में 50 किमी प्रति घंटे की टाॅप स्पीड है, जो इसे बड़े शहरों और अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त बनाता है. इसमें 4 घंटे का सुपरफास्ट चार्ज टाइम है जो चैबीस घंटे इसे परिवहन के लिए उपलब्ध रहने की सुविधा देता है.

यह भी पढ़ें-Auto Expo 2023: पेश की गई भविष्य के ईंधन की गाड़ियां, मारुति वैगनआर और कोरोला अल्टिस से उठा पर्दा

इतना ही नहीं, रात का नजारा लेने के लिए कॉमिक्स रूफ आदि सुविधाओं के साथ यह एक टाॅपलाइन वाहन है. इसे ड्राइव करने वाले के लिए आईओटी इंटीग्रेटेड सिस्टम, एडवांस्ड इंटीग्रेटेड डिफरेंशियल, डैशबोर्ड डिजिटल क्लस्टर, वाइड एंगल फ्रंट व्यू और डुअल एलईडी हेडलाइट की बेजोड़ सुविधा, 200 लीटर बूट स्पेस भी है. इससे दैनिक जीवन के सामान और अन्य जरूरी चीजें रखने की पर्याप्त जगह मिलती है और पैसेंजर परिवहन आरामदायक होता है. वहीं अत्याधुनिक, माॅडर्न एयरोडायनामिक डिजाइना वाहन की स्थिरता बढ़ाता है और यह एल 5 एम सेगमेंट में देखने में सबसे खूबसूरत पैसेंजर वाहन है.

यह भी पढ़ें-Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक कारों का रहा बोलबाला, फ्लैक्स फ्यूल व हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार्स की भी चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.