ETV Bharat / city

Russia Ukraine war के बीच चीन ने ताइवान काे लेकर क्या कह दिया, पढ़िए शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:00 PM IST

top 10 news
top 10 newtop 10 newss

क्या हम विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं? Russia Ukraine war के बीच चीन ने ताइवान काे लेकर बड़ा बयान दिया है. क्या है उसके बयान के मायने. रुस यूक्रेन युद्ध से जुड़ी और भी खबराें के अलावा विधानसभा चुनाव से जुड़ी शाम सात बजे तक 10 बड़ी खबरें पढ़िये top 10 @ 7pm में.

  • Signs of Third World War: चीन का दावा, ताइवान हमारा अभिन्न अंग, 'मातृभूमि की बाहों' में लौटेगा

रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध के बीच चीन ने ताइवान को लेकर बड़ा बयान दिया है. चीनी विदेश मंत्री (Chinese Foreign Minister Wang Yi) ने दावा किया कि ताइवान, चीन का अभिन्न अंग है और यह अंतत: अपनी मातृभूमि की बाहों में लौटेगा. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह कहीं तीसरे विश्व युद्ध का संकेत (Signs of Third World War) न हो जाए ? पढ़ें पूरी खबर.

  • Modi-Putin Talks: पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, जेलेंस्की से सीधी बातचीत का दिया सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से करीब 50 मिनट तक बात की. मोदी ने पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधी बात करने का आग्रह भी किया. पुतिन से बात करने से पहले पीएम मोदी ने जेलेंस्की से भी बात की थी.

  • Russia Ukraine Talks : आज तीसरे दौर की वार्ता, 10 मार्च को तुर्की में मिलेंगे यूक्रेन-रूस के विदेश मंत्री

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच आज तीसरे दौर की वार्ता होनी है (Russia Ukraine Talks). दुनियाभर की निगाहें इस पर लगी हैं कि कोई सकारात्मक हल निकल सके. वहीं दोनों देशों के विदेश मंत्री 10 मार्च को तुर्की में मिलने को सहमत हुए हैं.

  • UP Elections 2022: शाम पांच बजे तक 54.18 फीसदी वोटिंग दर्ज

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण की वाेटिंग समाप्त हाे गयी. अब लाेगाें की नजर 10 मार्च काे आने वाले परिणाम पर है. चुनाव के दाैरान जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी धनंजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. धनंजय सिंह ने कहा कि जाति विशेष के पीठासीन अधिकारी होने के कारण एक पार्टी को लाभ पहुंचा रहे हैं.

  • मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला, कार के बोनट पर चढ़े लोग, केजरीवाल बोले- ये BJP की गुंडागर्दी

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कथित हमले के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये भाजपा है. निहायत गुंडों और लफ़ंगों की पार्टी. जब ये हार रहे होते हैं तो अपनी औक़ात दिखा देते हैं. इन्हें जनता इनकी औक़ात बतायेगी.'

  • सरकारी स्कूलों के ये पाठ्यक्रम अब निजी स्कूलों में भी होंगे शुरू

राजधानी के स्कूलों में चल रहे एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम, देशभक्ति करिकुलम, हैप्पीनेस करिकुलम अब दिल्ली के निजी स्कूलों में भी शुरू होंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार त्यागराज स्टेडियम में निजी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बैठक की.

  • पीएम मोदी का ऐलान: निजी मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर लगेगी सरकारी कॉलेज के बराबर फीस

प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर फीस लगेगी. ये बड़ा ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जन औषधि कार्यक्रम (PM Modi speaks on Jan Aushadhi Program) में किया. वे यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे.

  • रेलवे ने हाेली स्पेशल ट्रेनाें की बढ़ायी संख्या, जानिये किस ट्रेन से आप जा सकते हैं घर

रंगाें का त्याेहार होली इस साल 18 मार्च को है. बड़ी संख्या में लाेग होली के मौके पर अपने घर जाते हैं. इस वजह से ट्रेनों में कंफर्म सीट में मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं. भारतीय रेल होली के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेनें शुरू कर चुकी हैं और कइयाें की करने की घाेषणा की है. जानिये, काैन सी स्पेशल ट्रेन आपकाे घर तक पहुंचा सकती है.

  • दिल्ली : इलेक्ट्रिक बसों में इजाफा, दिल्ली परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में दूसरी इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा शामिल हो गया है. साथ ही 100 लो फ्लोर क्लस्टर बसें भी शुमार हुई हैं. दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया है. बता दें कि दिल्ली सरकार इसे प्रदूषण के नियंत्रण में एक बड़ा कदम बता रही है.

  • रूस-यूक्रेन के जंग का असर, निवेशकों के चार दिन में ₹ 11.28 लाख करोड़ डूबे

सोमवार को लगातार चौथे दिन भी बाजार में जारी गिरावट (Market sliding for the 4th day) के साथ बीएसई सेंसेक्स 1,491.06 अंक या 2.74 प्रतिशत गिरकर 52,842.75 पर बंद हुआ, जो कमजोर वैश्विक इक्विटी और क्रूड की कीमतों में तेजी के कारण था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.