ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों के ये पाठ्यक्रम अब निजी स्कूलों में भी होंगे शुरू

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:32 PM IST

दिल्ली सरकार के स्कूलों में चल रहे एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम, देशभक्ति करिकुलम, हैप्पीनेस करिकुलम अब दिल्ली के निजी स्कूलों में भी शुरू होंगे.

एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम
एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम

नई दिल्ली: राजधानी के स्कूलों में चल रहे एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम, देशभक्ति करिकुलम, हैप्पीनेस करिकुलम अब दिल्ली के निजी स्कूलों में भी शुरू होंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार त्यागराज स्टेडियम में निजी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बैठक की.

उन्होंने 1500 से अधिक निजी स्कूलों के प्रिंसिपल को हैप्पीनेस करिकुलम, एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम और देशभक्ति करिकुलम को साझा किया. साथ ही निजी स्कूलों से अपील करते हुए कहा कि माइंडसेट करिकुलम को स्कूली पाठ्यक्रम की दिनचर्या में शामिल करके ही नए विचार-नए समाज वाले नए भारत का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन ये तभी संभव होगा जब सभी निजी व सरकारी स्कूल साथ मिलकर काम करें.

इसे भी पढ़ें: लंबे अर्से बाद एक बार फिर से खुले दिल्ली के स्कूल, कैंपस में लौटी रौनक

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और हर बच्चे को मेंटल, इमोशनल, प्रोफेशनल रूप से स्वस्थ बनाने के लिए निजी स्कूल भी माइंडसेट करिकुलम को स्कूली शिक्षा के मुख्यधारा में शामिल करें.

वहीं, शहीद राजपाल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विनीता कपूर ने कहा आगामी सत्र से इन करिकुलम को व्यवस्थित रूप से लागू करने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा रयान इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 25 की प्रिंसिपल ममता नंदा ने कहा कि स्कूल में रोजाना एक पीरियड हैप्पीनेस करिकुलम और ईएमसी को लागू करने की योजना बना रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.