ETV Bharat / bharat

रूस-यूक्रेन के जंग का असर, निवेशकों के चार दिन में ₹ 11.28 लाख करोड़ डूबे

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:04 PM IST

सोमवार को लगातार चौथे दिन भी बाजार में जारी गिरावट (Market sliding for the 4th day) के साथ बीएसई सेंसेक्स 1,491.06 अंक या 2.74 प्रतिशत गिरकर 52,842.75 पर बंद हुआ, जो कमजोर वैश्विक इक्विटी और क्रूड की कीमतों में तेजी के कारण था.

रूस-यूक्रेन के जंग का असर
रूस-यूक्रेन के जंग का असर

नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच की जंग का असर शेयर बाजार पर (share market affected by Russia-Ukraine War) पड़ा है. सोमवार को इक्विटी में भारी गिरावट (heavy decline in equities) देखी गई है. इस बीच निवेशकों को चार दिनों में 11.28 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान (Investors' wealth has tumbled) हुआ है.

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट (market sliding for the 4th day) का सिलसिला जारी रहा. इसके साथ ही, बीएसई सेंसेक्स 1,491.06 अंक या 2.74 प्रतिशत गिरकर 52,842.75 पर बंद हुआ, जो कमजोर वैश्विक इक्विटी और क्रू़ड की कीमतों में तेजी के कारण था. दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,966.71 अंक या 3.61 प्रतिशत के नुकसान के साथ 52,367.10 अंक पर आ गया था.

पढ़ें : यूक्रेन संकट : रुपया गिरकर 77.01 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

शेयर बाजारों में गिरावट के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार दिन में 11,28,214.05 करोड़ रुपये घटकर 2,41,10,831.04 करोड़ रुपये पर आ गया है. इन चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया है. यह 1,491.06 अंक यानी 2.74 प्रतिशत टूटकर 52,842.75 अंक पर आ गया.

(पीटीआई)

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.