ETV Bharat / bharat

Modi-Putin Talks: पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, जेलेंस्की से सीधी बातचीत का दिया सुझाव

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 5:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से करीब 50 मिनट तक बात की. मोदी ने पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधी बात करने का आग्रह भी किया. पुतिन से बात करने से पहले पीएम मोदी ने जेलेंस्की से भी बात की थी.

file photo
फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से करीब 50 मिनट तक फोन पर बातचीत की है. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूस की टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में भी प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President of Ukraine Zelensky) के साथ उनकी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा सीधी बातचीत करने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने युद्धविराम की घोषणा (declaration of ceasefire) करने और सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में मानवीय गलियारा बनाने की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि उनकी सलाह पर पुतिन यदि अमल करते हैं तो इस विषय पर जारी शांति प्रयासों को काफी मदद मिल सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी और पुतिन के बीच फोन पर यह बातचीत करीब 50 मिनट तक चली. पीएमओ ने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती परिस्थितियों पर चर्चा की और इस दौरान पुतिन ने यूक्रेन तथा रूस के प्रतिनिधमंडलों के बीच जारी वार्ता की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. इसने कहा कि मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी बातचीत का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि इससे दोनों देश संघर्ष की समाप्ति की दिशा में आगे बढ़ेंगे.

पुतिन और मोदी के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब रूस ने नागरिकों की निकासी के लिए सोमवार सुबह से संघर्षविराम के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की. उत्तर, दक्षिण और मध्य यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार जारी गोलाबारी के बीच हजारों यूक्रेनी व अन्य देशों के नागरिक वहां से सुरक्षित निकलने की कोशिश में जुटे हैं. भारत भी छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतयों की सुरक्षा को लेकर अपनी गहरी चिंता से रूसी राष्ट्रपति को अवगत कराया. उन्होंने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ अन्य शहरों में संघर्षविराम और मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की सराहना की तथा सूमी से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के महत्व पर जोर दिया. पीएमओ ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय छात्रों सहित आम नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारे खोले जाने संबंधी उपायों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को विस्तृत जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि भारतीयों को सुरक्षित निकालने में वह हरसंभव सहयोग करेंगे. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी वार्ता थी. भारत, रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त करने तथा वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील करता आ रहा है.

रूसी समाचार एजेंसी इंटरफेक्स ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय रक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) और रेडक्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को कीव, मारियुपोल, खारकीव तथा सूमी में मानवीय गलियारा खोले जाने की जानकारी दी है. पुतिन से बातचीत करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से भी करीब 35 मिनट बात की और युद्धग्रस्त देश के पूर्वोत्तर इलाके के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में उनसे मदद का आग्रह किया. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण सूमी में अभी भी 700 के करीब भारतीय छात्र फंसे हुए हैं.

चार शहरों में सीजफायर
पीएम मोदी से रूसी राष्ट्रपति पुतिन की वार्ता के बीच रूस ने चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया. इससे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को राहत मिलेगी. यूक्रेन के जिन चार इलाकों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है उनमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल हैं. सुमी में करीब 700 भारतीय मेडिकल छात्र फंसे हैं. अब तक इतनी गोलीबारी हो रही थी कि छात्रों को यहां से निकलने का मौका नहीं मिल पा रहा था. अब भारत सरकार ने युद्ध विराम की घोषणा के साथ ही यहां फंसे छात्रों को निकालना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर की बात, पुतिन से भी करेंगे चर्चा

जेलेंस्की से 35 मिनट की बातचीत
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की थी. सरकारी सूत्रों की मानें तो रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक फोन पर बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया.

Last Updated : Mar 7, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.