ETV Bharat / city

दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन के आ रहे हैं : सत्येंद्र जैन, पढ़ें 1 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 12:57 PM IST

दिल्ली बड़ी खबर
दिल्ली बड़ी खबर

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में....

  • दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन के आ रहे हैं : सत्येंद्र जैन

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 25 नये ओमीक्रोन के मामले सामने (delhi omicron new case found) आए हैं. दिल्ली में ओमीक्रोन की कुल संख्या 263 हो (delhi omocron total case) गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain on omicron) ने कहा कि दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले आ रहे हैं.

  • घर से बाहर नहीं मनेगा नये साल का जश्न, कोविड के चलते रहेगी सख्ती

दिल्ली में कोरोना के चलते पाबंदी लगी (delhi night curfew) हुई है. ऐसे में इस वर्ष नये साल का जश्न दिल्लीवासी देर रात तक नहीं मना पाएंगे (delhi new year Will not be able to celebrate till late night). कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त कार्रवाई (delhi police action against new year celebration) करेगी.

  • कुछ दिन राहत के बाद फिर दिल्ली में लुढ़का पारा, विजिबिलिटी भी हुई कम

दिल्ली में एक बार फिर सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है. सुबह 8:30 बजे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 4.7 से 3.4 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान दर्ज किया गया.

  • दिल्ली में ओमीक्रोन के 73 नये केस आये सामने, अब कुल मामलों की संख्या हुई 238

दिल्ली में बुधवार को ओमीक्रोन के 73 नये मामले सामने (delhi omicron new case found) आये हैं. अब यहां ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 238 हो गई है.

  • मुख्यमंत्री केजरीवाल का तीन दिवसीय पंजाब दौरा, चंडीगढ़ विक्ट्री मार्च में होंगे शामिल

चंडीगढ़ निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने (Aam Aadmi Party victory in Chandigarh civic elections) आई है. पार्टी ने 35 में से 14 सीट पर जीत दर्ज की है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय पंजाब के दौरे (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal three day punjab visit) में जा रहे हैं.

  • जानिए क्या होती है ZERO FIR, कैसे कराएं दर्ज?

कानून की किताब से...जीरो FIR और FIR में क्या अंतर है. आखिर जीरो FIR की जरूरत क्यों पड़ी. जीरो FIR का मुख्य उद्देश्य क्या है. ऐसे में पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी क्या है. और जीरो FIR से पीड़ित की क्या मदद हो सकती है. तो पढ़िये इस महत्वपूर्ण विषय को जो हर आम-आदमी के लिए जरूरी है...

  • इनकम टैक्स के दायरे में नहीं हैं, फिर भी फाइल करें ITR

आप आयकर के दायरे में आते हों या न आते हों (Income tax slab), लेकिन इनकम टैक्स फाइल जरूर करना करें. आज हम आपको ITR (Income Tax Return) फाइल करने के फायदे बता रहे हैं. उसके बाद आप चाहें तो ITR खुद भी फाइल कर सकते हैं या फिर किसी CA से करा सकते हैं.

  • DCP कार्यालय में नहीं महिला शौचालय, महिला पुलिसकर्मियों को होती है परेशानी

नोएडा के सेक्टर-6 स्थित डीसीपी और एसीपी कार्यालय में महिला शौचालय ना होने (noida police dcp office no toilet for women) के चलते आए दिन महिला पुलिसकर्मी और महिला मुलजिमों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

  • एक बार फिर से बढ़ने लागा प्रदूषण स्तर, दिल्ली का AQI 288

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण स्तर में वृद्धि हुई है. दिल्ली का प्रदूषण स्तर (Delhi Pollution Level) बुधवार सुबह 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. आज दिल्ली का AQI 288 दर्ज किया गया है.

  • पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहां मिल रहा सस्ता...

आईओसीएल (Indian Oil Corporation Limited) ने बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.