ETV Bharat / city

घर से बाहर नहीं मनेगा नये साल का जश्न, कोविड के चलते रहेगी सख्ती

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 4:21 PM IST

दिल्ली में कोरोना के चलते पाबंदी लगी (delhi night curfew) हुई है. ऐसे में इस वर्ष नये साल का जश्न दिल्लीवासी देर रात तक नहीं मना पाएंगे (delhi new year Will not be able to celebrate till late night). कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त कार्रवाई (delhi police action against new year celebration) करेगी.

delhi police
delhi police

नई दिल्लीः नये साल के मौके पर देर रात तक जश्न मनाने वाले लोग इस बार घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. नाईट कर्फ्यू के चलते रात 11 बजे के बाद दिल्ली की सड़कों पर निकलना मना है. इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्शन भी लिया जाएगा. दिल्ली सरकार एवं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नव वर्ष के मौके पर वह घरों से बाहर न निकलें. घर में ही रहकर परिवार के साथ जश्न मनाएं.


जानकारी के अनुसार, नव वर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर दिल्ली में अलग-अलग जगह पर बड़े आयोजन किए जाते हैं. विभिन्न होटलों के अंदर नए साल की पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. दिल्ली के अधिकांश होटल, बार, रेस्टोरेंट आदि नये साल के मौके पर फूल होते हैं. खासतौर से कनॉट प्लेस के आसपास नये साल पर जश्न मनाया जाता है. यहां पर हजारों की संख्या में लोग जश्न के लिए एकत्रित होते हैं. सेंट्रल पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं. दिल्ली में कोविड संक्रमण के बढ़ने की वजह से इस वर्ष इस तरह के आयोजन देर रात तक नही चल सकेंगे. नाईट कर्फ्यू के चलते रात 11 बजे से पहले लोगों को घर लौटना होगा.

दिल्ली कोरोना पाबंदी



ये भी पढ़ें-दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन के आ रहे हैं : सत्येंद्र जैन

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नव वर्ष को लेकर आयोजित होने वाले उन कार्यक्रमों में लोगों को जाने की अनुमति होगी, जिसे सरकार से अनुमति है. बिना अनुमति वाले सभी कार्यक्रम एवं जश्न को रात 11 बजे से पहले ही खत्म किया जाएगा. सभी होटल, रेस्तरां और बार को भी डीडीएमए की गाइडलाइंस से अवगत करवा दिया गया है. इसके बावजूद अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा.

दिल्ली नये साल के जश्न में कोविड के चलते सख्ती
दिल्ली नये साल के जश्न में कोविड के चलते सख्ती
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के अनुसार, ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने वाले एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड को ध्यान में रखते हुए परिवार के साथ घर पर ही जश्न मनाएं. उधर सुरक्षा एवं नाईट कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस सड़कों पर तैनात रहेगी.
दिल्ली पुलिस एक्शन
दिल्ली पुलिस एक्शन

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated :Dec 31, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.