ETV Bharat / technology

वॉशिंग मशीन कर रही है आवाज तो तुरंत करें ये काम, बचेगा मैकेनिक का खर्चा - washing machine repairing

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 11:35 AM IST

Washing Machine Repairing Hacks: वॉशिंग मशीन को ठीक से इस्तेमाल न करने पर उसकी मोटर या किसी इंटरनल पार्ट में छोटी-मोटी खराबी आ सकती है. इन समस्याओं से बचने के लिए आप घर पर ही कुछ ट्रिक्स अपना सकते हैं.

washing machine repairing hacks
वॉशिंग मशीन (Getty Images)

नई दिल्ली: वॉशिंग मशीन आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. आज देशभर में बड़ी तादाद में कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आपकी वॉशिंग मशीन खराब हो जाए तो आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं उसे रिपेयर करवाने में भी काफी पैसा खर्च होता है.

वॉशिंग मशीन को ठीक से इस्तेमाल न करने पर उसकी मोटर या किसी इंटरनल पार्ट में छोटी-मोटी खराबी आ सकती है, ऐसे में तो आपको मैकेनिक को बुलाना ही पड़ेगा. हालांकि, वॉशिंग मशीन की सही मेंटेनेंस के जरिए आप इन समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं.

वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग जरूर करें
अगर आप वॉशिंग मशीन में आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं को दूर रखना चाहते हैं तो आप उसकी डीप क्लीनिंग जरूर करें. वॉशिंग मशीन की अच्छी हेल्थ के लिए यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है.बता कि पानी में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं जो मशीन के अंदर चले जाते हैं. इन मिनरल्स के कारण कपड़ों खराब हो सकते हैं और वॉशिंग मशीन में भी खराबी आने की संभावना होती है.

ऐसे में अगर आप लंबे समय तक मशीन की डीप क्लीनिंग नहीं करते हैं तो उसमें ना सिर्फ मशीन से बदबू आने लगती है, बल्कि कैल्शियम जमने के कारण वह आवाज भी करने लगती है.

वॉशिंग मशीन का गास्केट क्लीन करें
गास्केट उस रबर या फाइबर के जोड़ को कहते हैं जिससे मशीन के दो सरफेस को जोड़ा जाता है. अक्सर इस हिस्से में कचरा फंस जाता है और वॉशिंग मशीन से आवाज आने लगती है. आवाज की समस्या को दूर करने के लिए आप इस रबर गास्कोट को साफ कर सकते हैं.

वॉशिंग मशीन के ड्रायर को साफ करें
अगर आपके पास सेमी ऑटोमैटिक मशीन है तो आपको उसका ड्रायर अलग से साफ करना होगा. साथ ही ड्रायर के साइड वाले हिस्से से कपड़ों के रेशे भी निकाल दें. दरअसल, वॉशिंमग मशीन के इस हिस्से में बहुत ज्यादा कचरा जमा हो जाका है जिसके कारण मशीन से बार-बार आवाज आने लगती है.

वॉशिंग मशीन को मॉइश्चर से बचाएं
वॉशिंग मशीन में पानी का काम होता है. इसलिए आपको इसे मॉइश्चर से बचाकर रखना चाहिए. इस बाद का ख्याल रखें कि जब भी आप मशीन में कपड़े धोएं तो मशीन को थोड़ी देर के लिए खोलकर रख दें, जिससे उसके अंदर हवा जाए.

यह भी पढ़ें- इंटरनेट सर्च करने के तरीके को लेकर गूगल ने की भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.