ETV Bharat / city

दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले ओमीक्रोन के आ रहे हैं : सत्येंद्र जैन

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 12:11 PM IST

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 25 नये ओमीक्रोन के मामले सामने (delhi omicron new case found) आए हैं. दिल्ली में ओमीक्रोन की कुल संख्या 263 हो (delhi omocron total case) गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain on omicron) ने कहा कि दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले आ रहे हैं.

सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन

नई दिल्लीः कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बृहस्पतिवार को 25 नये ओमीक्रोन के मामले सामने (delhi omicron new case found) आए हैं. दिल्ली में ओमीक्रोन की कुल संख्या 263 (delhi omocron total case) हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा (Delhi Health Minister Satyendar Jain on omicron) कि दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने पहले फ्लाइट पर रोक लगा दी होती, तो दिल्ली में ओमीक्रोन नहीं फैलता. दिल्ली में अब ग्रेप के तहत पाबंदियां नहीं लागू होगी. इसके लिए डीडीएमए की बैठक में फैसला होगा.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 46 फ़ीसदी केस ओमीक्रोन के आ रहे हैं. लगभग 200 मरीज अस्पताल में हैं. जिनमें 115 मरीजों वह है, जो एयरपोर्ट से आए हैं. इनमें 102 दिल्ली और 98 बाहर के हैं, यानी दिल्ली के केवल 102 मरीज अस्पतालों में हैं. अब ओमीक्रोन धीरे-धीरे कम्युनिटी में फैल रहा है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि बुधवार को डीडीएमए की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें विस्तार से चर्चा की गई. उनसे जब यह सवाल किया गया कि संक्रमण दर बुधवार को 1.29 फ़ीसदी दर्ज की गई, क्या अब ग्रेप के मुताबिक पाबंदियां लगाई जाएंगी. इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में ग्रेप का स्टेज वन लागू किया हुआ है. दिल्ली ही पहला राज्य है ,जिसने सभी सख्त कदम उठाए हैं. इसके तहत सभी स्कूल, कॉलेज, स्पा बंद हैं. दुकान ऑड-ईवन की तर्ज पर खुल रही है. बसों और मेट्रो में 50 फीसदी यात्रियों को सफर करने की अनुमति है. अब आगे की पाबंदियां डीडीएमए बैठक में लिया जाएगा.




दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रक नीति के तहत कार्य कर रही है. ओमीक्रोन पहले के वैरीएंट के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है, लेकिन मामले ज़्यादा गंभीर नहीं हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated :Dec 30, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.