ETV Bharat / city

दिल्ली में ओमीक्रोन के 73 नये केस आये सामने, अब कुल मामलों की संख्या हुई 238

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:37 AM IST

दिल्ली में बुधवार को ओमीक्रोन के 73 नये मामले सामने (delhi omicron new case found) आये हैं. अब यहां ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 238 हो गई है.

दिल्ली ओमीक्रोन नये मामले
दिल्ली ओमीक्रोन नये मामले

नई दिल्लीः राजधानी में ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ (delhi omicron case increased) रहे हैं. वहीं, बुधवार दिल्ली में ओमीक्रोन के 73 नये मामले सामने (delhi omicron new case found) आए हैं, जिसके बाद ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 238 पहुंच गई है. इसके अलावा 57 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. बुधवार को दिल्ली में सबसे अधिक ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं.


देश में ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में आज 73 नये ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ओमीक्रोन की कुल संख्या 238 पहुंच गई है. वहीं, महाराष्ट्र ओमीक्रोन के केस के मामले में दूसरे स्थान पर है. महाराष्ट्र में अब कुल 167 हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 165 मामले थे.

दिल्ली ओमीक्रोन नये मामले
दिल्ली ओमीक्रोन नये मामले

ये भी पढ़ें-दिल्ली में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 496 नए मरीज

मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के 496 मामले सामने आए थे. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. यह संख्या करीब साढे छह माह बाद सबसे अधिक थी. वहीं, संक्रमण दर 0.89 फ़ीसदी दर्ज की गई है.


कोविड-19 और ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है. इस दौरान कई पाबंदियां भी सरकार के द्वारा लगाई गई हुई हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.