ETV Bharat / city

दिलशाद कालोनी: BJP पार्षद ने रेहड़ी वालों के लिए लगवाया PM स्वनिधि योजना लोन कैंप

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:00 PM IST

Councilor Indira Jha organised PM Swanidhi Yojana loan camp for hawkers in Dilshad Colony
पीएम स्वनिधि योजना लोन कैंप पीएम स्वनिधि योजना लोन कैंप दिलशाद कॉलोनी निगम पार्षद इंदिरा झा PM स्वनिधि योजना लोन कैंप पर इंदिरा झा

निगम पार्षद इंदिरा झा ने लोन कैंप को लेकर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में काफी लोगों की नौकरी चली गई तो कइयों के कारोबार चौपट हो गए. ऐसे में उनके लिए आर्थिक रूप से खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए यह एक बेहतरीन जरिया है. उन्हें यकीन है कि इस लोन के माध्यम से वे स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिलशाद कॉलोनी में रविवार को रेहड़ी वालों के लिए लोन कैंप लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लोन आवेदन के लिए पहुंचे. इस कैंप का आयोजन स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद इंदिरा झा ने करवाया है.

लोन के लिए आवेदन करने कैंप में पहुंचे लोग

'इससे आत्मनिर्भर बन सकेंगे लोग'

निगम पार्षद इंदिरा झा के कार्यालय में लगे इस कैंप में आए लोग इससे काफी उत्साहित नजर आए. उनका कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में काफी लोगों की नौकरी चली गई तो कइयों के कारोबार चौपट हो गए. ऐसे में आर्थिक रूप से खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए यह एक बेहतरीन जरिया है. उन्हें यकीन है कि इस लोन के माध्यम से वे स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे.


इंदिरा झा ने इस कैंप के बारे में बताया कि इसके तहत दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. इसमें एक साल तक कोई पैसा नहीं देना होता है और एक साल के बाद आसान किश्तों में रकम चुकानी पड़ती है. जिसमें इंटरेस्ट रेट काफी कम है. साथ ही अगर व्यक्ति समय से यह लोन चुका देता है तो ब्याज पर छूट भी मिलती है. इसके अलावा व्यक्ति भविष्य और बड़े लोन के आवेदन की योग्यता भी प्राप्त कर लेता है. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आवेदक को केवल अपना आधार कार्ड ही दिखाना होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.