ETV Bharat / bharat

नाराज मंत्री आनंद सिंह को मनाएंगे सीएम बोम्मई

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:21 PM IST

मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई
मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई

कर्नाटक में पर्यटन मंत्री आनंद सिंह (Anand Singh) द्वारा मंत्रिमंडल में दिए गए विभाग को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने विजयनगर जिले के होसपेट में अपने विधायक कार्यालय को बंद कर दिया है. वहीं उनके द्वारा इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर सीएम बोम्मई (Basavaraj Bommai )ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.

बेंगलुरु : विभाग आबंटन पर नाराजगी व्यक्त करने के लिये पर्यटन मंत्री आनंद सिंह (Anand Singh) द्वारा विजयनगर जिले के होसपेट में अपना विधायक कार्यालय कथित तौर पर बंद किये जाने पर मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj Bommai ) ने बुधवार को कहा कि वह उनसे बात करेंगे.

बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ' मैं और आनंद सिंह तीन दशक से दोस्त हैं. हम लगातार एक-दूसरे के सम्पर्क में रहे हैं. कल भी मैंने उनसे बात की थी. आज भी मैं उनसे बात करूंगा. मुझे उनके विचारों के बारे में पता है और मैंने अपने विचार भी उन्हें बता दिए हैं. उनके मुझसे आकर बातचीत करने के बाद सब ठीक हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी समेत पांच टीएमसी नेताओं पर केस दर्ज

मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह वन विभाग चाहते थे, जो पूर्ववर्ती बीएस येदियुरप्पा सरकार में भी उनके पास था. उन्होंने कहा, 'उनकी इच्छा के विरुद्ध पर्यटन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग उन्हें दिया गया है.'

सिंह के हाल ही में उनसे मुलाकात के दौरान इस्तीफा सौंपने के सवाल पर बोम्मई ने कहा, '...हमने केवल बातचीत की. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.' बोम्मई ने विश्वास व्यक्त किया कि 'अंत में सब ठीक हो जाएगा.' विभाग बदले जाने की संभावना पर बोम्मई ने कहा कि वह ऐसी जानकारी मीडिया के साथ कैसे साझा कर सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Aug 11, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.