जब मंच पर बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 6:32 AM IST

thumbnail

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए सीएम ने बुधवार को शपथ लिया. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ ही भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच से जाते समय पीएम मोदी ने कई बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मुलाकात की. बघेल भी पीएम मोदी से मुस्कुराते हुए मिले और उनसे हाथ मिलाया.

पीएम मोदी और भूपेश बघेल के बीच तकरार: छत्तीसगढ़ में साल 2018 में जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने थे, तब से कई बार कई मुद्दों पर पीएम मोदी से उनकी बहस हुई. कई केन्द्रीय योजनाओं को लेकर भूपेश बघेल ने अपने शासनकाल में पीएम को पत्र भी लिखे. हालांकि पीएम मोदी ने बघेल के मुताबिक जवाब नहीं दिए.गाहे-बगाहे सीएम भूपेश बघेल को पीएम मोदी कांग्रेस का एटीएम भी कह दिया करते थे. बघेल भी पलटवार करने में कभी पिछे नहीं रहे. कुछ माह पहले धान खरीदी को लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य करने पर भी दोनों में काफी तकरार देखने को मिली. जहां एक ओर केन्द्र सरकार ने इस सिस्टम को अनिवार्य कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर केन्द्र सरकार पर बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य न करने की अपील की थी. हालांकि केन्द्र सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई.

बघेल पर महादेव का प्रकोप: इसके बाद को बघेल पर महादेव का प्रकोप देखने को मिला. चुनाव प्रचार के ठीक पहले महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले में भूपेश बघेल का नाम आने से पीएम मोदी सहित कई बीजेपी नेताओं ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा था. इस पर भी भूपेश बघेल ने पीएम मोदी द्वारा लगाए आरोपों पर ताबड़तोड़ जबाव दिया था. इस बीच लाख कोशिश के बाद भी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का जादू नहीं चला और बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. 

जब खुद पीएम मोदी ने की भूपेश बघेल से मुलाकात: छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह था. इसमें बतौर मेहमान भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए थे. समारोह के समापन के दौरान पीएम मोदी ने भूपेश बघेल से जाते समय हाथ मिलाते हुए उनसे मुलाकात की फिर चलते बने. ये दृश्य देख हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि पीएम मोदी समारोह से जाते समय अपने सामने खड़े बीजेपी नेता रमन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव से मुलाकात न करके भूपेश बघेल से मुस्कुराकर क्यों हाथ मिलाए. ये दृश्य काफी संशय में डालने वाला तो है ही साथ ही आश्चर्य में भी डालते वाला है. सियासी जानकारों की मानें तो इसके कई मायने हो सकते हैं, जोकि आने वाले समय में खुद-ब-खुद खुलकर सामने आएंगे.

Last Updated : Dec 14, 2023, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.