छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के बीच जीपीएम पुलिस का एक्शन, रोड सेफ्टी के लिए छेड़ा अभियान - Helmet Awareness in GPM

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 11:00 PM IST

thumbnail
जीपीएम पुलिस का अभियान (ETV BHARAT)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. अक्सर देखा जाता है कि हादसे में मौत का कारण अधिक सिर में चोट लगना और अधिक खून बहना होता है. इसलिए जिला पुलिस की ओर से लोगों के वाहन को रोककर हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके लिए बकायदा जीपीएम की एसपी ने कमान संभाली. उन्होंने लोगों को हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने की नसीहत दी. इस बीच हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों को सम्मानित भी किया गया. 

ज्यादातर दुर्घटना में मौत का कारण अधिक रक्त बहाव और सिर में चोट लगना पाया गया है. यही कारण है कि हम लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को हम सम्मानित कर रहे हैं. साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वालों को हम समझाइश दे रहे हैं. फिलहाल जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने के रोड को हमने हेलमेट जोन घोषित किया है.-भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक जीपीएम

खुद सड़क पर उतरी पुलिस अधीक्षक: दरअसल, जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. लोगों को अलग-अलग स्तर पर जागरूक किया जा रहा है. शुरुआती कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता खुद सड़क पर उतरकर स्थानीय लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर आकर बाइक सवारों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.