पश्चिम बंगाल में आरक्षण पर सियासी घमासान का असर, दुर्ग में बीजेपी ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका - Culcutta HighCourt On OBC

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 11:03 PM IST

thumbnail
ममता बनर्जी का दुर्ग में विरोध (ETV BHARAT)

दुर्ग: कलकत्ता हाईकोर्ट के ओबीसी वाले फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपत्ति जताते हुए फैसला न मानने की बात कही है. साथ ही फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी है. इसका छत्तीसगढ़ के बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने विरोध किया है. दुर्ग में ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है. साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया है. सुपेला चौक में जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाते हुए उनका पुतला दहन फूंका और उन पर संवैधानिक कार्रवाई की मांग की.

पश्चिम बंगाल में ओबीसी आरक्षण के साथ ममता बनर्जी ने छेड़छाड़ की. वहां वोट बैंक के लिए मुस्लिमों को ओबीसी सर्टिफिकेट बांट दिए गए. यह संविधान के खिलाफ है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने साल 2010 के बाद जारी सभी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए हैं. ममता बनर्जी ने हठधर्मिता दिखाते हुए मुस्लिमों को ओबीसी में जोड़ दिया.बीजेपी का ओबीसी मोर्चा इसकी निंदा करता है. -महेश वर्मा,बीजेपी भिलाई जिला अध्यक्ष 

ये है कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला: कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को बंगाल में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के आरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में 2010 में कई वर्गों को दिए गए इस आरक्षण को रद्द कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य में सेवाओं और पदों पर रिक्तियों में इस तरह के आरक्षण को देना अवैध है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.