ETV Bharat / state

TOP TEN NEWS: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें @ 7PM

author img

By

Published : May 8, 2022, 6:57 PM IST

top ten news of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होगी. रुस्तम फेम फिल्म डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई रानीगंज कोयला खदान हादसे पर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग रायगढ़ में होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. एक नजर छत्तीसगढ़ की शाम सात बजे तक की बड़ी खबरों पर

बॉलीवुड को भाया छत्तीसगढ़: रायगढ़ में होगी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म की शूटिंग

डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई छत्तीसगढ़ में फिल्म की शूटिंग करेंगे. वह रानीगंज कोयला खदान हादसे पर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग रायगढ़ और कोरबा में होगी. टीनू सुरेश देसाई की फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी की संभागीय बैठक, बूथ विस्तारक सहित कई मुद्दों पर बनी सहमति

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी ने 16 मई से बघेल सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है. इसके अलावा बीजेपी संभागीय स्तर पर मीटिंग कर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के मिशन में जुट गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहे सड़क हादसे, रायपुर के मरीन ड्राइव पर हुआ हादसा, खंभे से टकराई कार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को रायपुर के मरीन ड्राइव पर हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई. इस हादसे में दो घायल हो गए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गांजा तस्करी मामला: पेंड्रा में 2 कार से 105 किलो गांजा बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

पेंड्रा में पुलिस चेकिंग अभियान में 2 कार से 105 किलो गांजा बरामद किया गया. मौके से चार आरोपी को पकड़ लिया गया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर 3 आरोपी फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर-दक्षिण जाकर हम मिल रहे हैं: टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर दौरे के बाद शनिवार को रायपुर पहुंचे. उन्होंने अपने शासकीय आवास में पत्रकार वार्ता ली. सिंहदेव ने रमन सिंह के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि 'उत्तर दक्षिण जाकर हम मिल रहे हैं. भूपेश भाई कप्तान हैं, हम खिलाड़ी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक घंटे में तय होता है भाजपा में चेहरा: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक्टिव हो गई है. भूपेश बघेल मंत्रियों के साथ प्रदेश के दौरे पर निकल पड़े हैं तो भाजपा में बैठकों का दौर चल रहा है. शनिवार को पार्टी के सीनियर लीडर्स की डी पुरंदेश्वरी के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद रमन सिंह ने कहा कि भाजपा में चेहरा चुनाव जीतने के घंटेभर में तय होता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भिलाई आयुक्त ने विद्युत कटौती के बीच पानी सप्लाई का किया निरीक्षण

भिलाई आयुक्त प्रकाश सर्वे ने विद्युत कटौती के बीच पानी सप्लाई का निरीक्षण किया. आयुक्त ने शहरवासियों से फीडबैक भी लिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Koriya crime news: कोरिया में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी एमपी से गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एमपी से पकड़ा गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मदर्स डे पर बच्चों से छिनी मां, जशपुर में भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत

जशपुर के अग्रवाल परिवार ने सोचा ना था कि शनिवार की रात उनके लिए काली रात साबित होगी. वीक एंड होने के कारण परिवार ने सुकून के साथ बाहर घूमने और खाने का प्रोग्राम बनाया लेकिन ये सफर उनका आखिरी सफर बन गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भिलाई नगर निगम: शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे आधार कार्ड सेवा केंद्र

नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टी के दिन भी आधार कार्ड सेवा केन्द्र खुले रहेंगे. इसके लिए कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे निर्देश दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.