ETV Bharat / city

एक घंटे में तय होता है भाजपा में चेहरा: रमन सिंह

author img

By

Published : May 8, 2022, 12:59 PM IST

Updated : May 8, 2022, 2:08 PM IST

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक्टिव हो गई है. भूपेश बघेल मंत्रियों के साथ प्रदेश के दौरे पर निकल पड़े हैं तो भाजपा में बैठकों का दौर चल रहा है. शनिवार को पार्टी के सीनियर लीडर्स की डी पुरंदेश्वरी के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद रमन सिंह ने कहा कि भाजपा में चेहरा चुनाव जीतने के घंटेभर में तय होता है. (Chhattisgarh BJP meeting in Raipur )

Raman Singh statement
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चेहरे पर रमन सिंह का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बैठक कर रही हैं. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन समेत भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे. एक ओर जहां बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को लेकर तेजी से सवाल उठने लगे हैं. (Chhattisgarh BJP meeting in Raipur )

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चेहरे पर रमन सिंह का बयान

रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक: संभागीय बैठक में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चेहरे के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि ' भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 3 विधानसबा चुनाव जीते हैं. लेकिन कहीं किसी को चेहरा बनाकर चुनाव नहीं जीता है. उत्तर प्रदेश को छोड़ दिया जाए तो भारत के किसी भी राज्यों में जहां चुनाव हुए हैं. वहां भी कोई चुनाव का चेहरा नहीं होता. चुनाव होने के बाद विधायक दल की बैठक होती है और घंटे भर के अंदर चेहरा तय हो जाता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व रहेगा. पार्टी के कार्यकर्ता हम सभी चुनाव में लगे हुए हैं. पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है'. ( Raman Singh statement on BJP face)

धमतरी में टीएस सिंहदेव ने मनरेगा कर्मचारियों से की अपील, गरीब परिवारों की करें चिंता

चुनाव के नजदीक आते ही लगातार चल रही बैठकें: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी ने शनिवार को दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग की बैठक ली. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं की गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि 'संगठन को मजबूत करने और बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं और टीम को मजबूत करने के लिए यह बैठक चल रही है. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हो'.

Last Updated : May 8, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.