ETV Bharat / state

जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 11:31 PM IST

जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से फर्जी सिमकार्ड और कैश बरामद किया गया है.
Four cyber criminals arrested
चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा: छत्तीसगढ़ की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा पहुंची. जामताड़ा साइबर थाना के सहयोग से छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है. अपराधी के पास से नकद समेत सिमकार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गए साइबर अपराधी राजेंद्र मंडल से अकूत संपत्ति अर्जित किए जाने का पता चला है. जिसे लेकर ईडी को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: raipur crime news: रायपुर में पुरानी रंजिश के कारण पति-पत्नी पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की पुलिस साइबर अपराध के तलाश में जामताड़ा पहुंची. पहली बार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के सिटी एसपी योगेश पटेल अपनी पूरी टीम के साथ साइबर अपराध की तलाश में छापामारी करने जामताड़ा पहुंचे. अलग-अलग मामले में छत्तीसगढ़ की पुलिस जामताड़ा के कर्माटांड़ फतेहपुर एवं देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र में छापामारी की. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से छापेमारी कर तीन साइबर अपराधी को धर दबोचा. इस कार्रवाई में 6 अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम राजेंद्र मंडल, सूरज मंडल और मुकुल मंडल बताया गया है. जिनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 20 सिमकार्ड और 20 हजार 800 रुपये कैश बरामद किया है.


छत्तीसगढ़ की रायगढ़ की पुलिस ने फतेहपुर थाना से एक और सारठ देवघर जिला से एक साइबर अपराधी को पकड़ा है. रायगढ़ पुलिस ने अलग-अलग साइबर ठगी के मामले में लोकेशन के आधार पर छापेमारी की.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ थाना में ठगी का मामला है दर्ज

छत्तीसगढ़ के पुलिस के अनुसार साइबर ठगी के मामले को लेकर रायगढ़ थाना में अलग-अलग तीन मामले दर्ज कराए गए हैं. जिसमें 2 व्यापारी से और एक एनटीपीसी के कर्मचारी से 4 लाख 18 हजार के करीब साइबर ठगी कर लिए जाने का मामला दर्ज किया गया है, जिसे लेकर छापेमारी की गयी. छत्तीसगढ़ रायगढ़ के सिटी एसपी और साइबर के नोडल पदाधिकारी योगेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, फतेहपुर थाना क्षेत्र से गुड्डू अंसारी नाम के साइबर अपराधी को पकड़ा गया. इसके विरुद्ध 9 लाख के करीब ठगी करने का मामला दर्ज है. जिसके द्वारा एक व्यापारी को ठगा गया है. वहीं दूसरी ओर देवघर जिला के सारठ थाना से करीब चार लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में साइबर अपराधी को पकड़े जाने की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- करोड़पति बनने के चक्कर में गवां दिए 90 लाख, ठग आया गिरफ्त में लेकिन नहीं बरामद हुई रकम


क्या कहते हैं रायगढ़ सिटी एसपी

साइबर अपराध की तलाश में जामताड़ा पहुंचे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के सिटी एसपी योगेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी के कर्मचारी से करीब 4 लाख 18 हजार ठगी कर लिए जाने को लेकर रायगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसका अनुसंधान के बाद पता चला इस साइबर ठगी करने वाले गिरोह जामताड़ा में है. इसकी तलाश में जामताड़ा पहुंचकर छापेमारी की गयी. मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी एनटीपीसी के कर्मचारी से सिम वेरिफिकेशन के नाम पर 4 लाख 18 हजार ठगी किए थे. वहीं फतेहपुर थाना से एक अन्य मामले में और सारठ थाना से एक अन्य मामले में साइबर अपराधी को पकड़े जाने की भी जानकारी मिली.


पकड़े गए साइबर अपराधी के बारे में बताया गया कि पकड़े गए साइबर अपराधी एक शातिर साइबर अपराधी हैं और इनके विरुद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में भी मामला दर्ज है. राजेंद्र मंडल हैदराबाद के कांड में भी जेल जा चुका है और सूरज मंडल पकड़ा गया.


जामताड़ा साइबर थाना डीएसपी ने दी जानकारी

जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी नजरुल होदा ने जानकारी देते हुए बताया कि, पकड़े गए साइबर अपराधी में राजेंद्र मंडल के खिलाफ तेलंगाना के हैदराबाद में मामला दर्ज है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. यह साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित संपत्ति किया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए ईडी को लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.