करोड़पति बनने के चक्कर में गवां दिए 90 लाख, ठग आया गिरफ्त में लेकिन नहीं बरामद हुई रकम

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:29 PM IST

Cheating in name of Kaun Banega Crorepati, Cyber criminal arrested in Ranchi
Cheating in name of Kaun Banega Crorepati, Cyber criminal arrested in Ranchi ()

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. झारखंड सीआईडी की साइबर सेल ने मामले के आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है.

रांची: बिना मेहनत ज्यादा पैसे कमाने की लालच में लोग अपनी गाढ़ी कमाई से भी हाथ धो रहे हैं. साइबर अपराधी करोड़ों के फायदा का लालच देकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला झारखंड के कोडरमा जिले में भी सामने आया है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 90 लाख ठग लिए. झारखंड सीआईडी की साइबर सेल ने मामले के आरोपी साइबर ठग को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ठगी की गई रकम नहीं बरामद हो पाई है.

ये भी पढ़ें- अनपढ़ साइबर अपराधी ने डॉक्टर से ठग लिया था 2.10 लाख, पहुंचा हवालात

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी: झारखंड सीआईडी की साइबर टीम में ओडिशा में छापेमारी कर कोडरमा के एक व्यक्ति से 90 लाख की ठगी करने वाले शातिर साइबर अपराधी जन्मेजय दास को गिरफ्तार किया है. जन्मेजय दास ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर करोड़ों की कमाई का झांसा देकर कोडरमा के रहने वाले प्रभु महतो से धीरे धीरे कर 90 लाख रुपए ठग लिए थे. जब प्रभु महतो को ठगे जाने की जानकारी हुई तब उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई, जिसके बाद सीआईडी की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर जन्मेजय को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस मामले में ठगी का एक पैसा भी साइबर टीम रिकवर नहीं करवा पाई है.

एस कार्तिक, एसपी सीआईडी

इंटरनेशनल कॉल के जरिए की गई ठगी: सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने बताया कि इस ठगी को साइबर अपराधियों ने इंटरनेशनल कॉल के जरिए अंजाम दिया था. सीआईडी एसपी के अनुसार साइबर अपराधी विभिन्न वर्चुअल और स्पूफ से लोगों को इंटरनेट कॉल करते हैं, जो बिल्कुल इंटरनेशनल कॉल की तरह ही मोबाइल पर दिखता है. लोगों को लगता है कि यह कॉल उन्हें केबीसी की तरफ से ही आ रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है. केबीसी में आगे खेलने के लिए और अधिक पैसा जीतने के लिए साइबर अपराधी लोगों से सवाल पूछते हैं और जीत का पैसा पाने के लिए जीएसटी टैक्स एवं अन्य चार्ज के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में धोखे से विश्वास में लेकर पैसा जमा करवा लेते हैं और उसके बाद खातों से पैसा निकाल कर फरार हो जाते हैं.

Last Updated :Feb 25, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.