ETV Bharat / state

अनपढ़ साइबर अपराधी ने डॉक्टर से ठग लिया था 2.10 लाख, पहुंचा हवालात

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 4:51 PM IST

जामताड़ा से साइबर अपराधी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी रांची के एक डॉक्टर से गूगल सर्च इंजन में फेक लिंक के जरिए 2.10 लाख की ठगी कर ली थी. मामले में सीआईडी ने जामताड़ा के करमाटांड़ से साइबर अपराधी संजीत यादव को गिरफ्तार किया है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि ठगी के आरोप में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वह अंगूठा छाप है. इसके बावजूद वो लगातार साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

Cyber criminal arrested in Ranchi
Cyber criminal arrested in Ranchi

रांची: बूटी मोड़ के रहने वाले डॉक्टर निशांत प्रियदर्शी की पत्नी सुषमा सिंह के खाते से इसी वर्ष 4 फरवरी को 2.10 लाख की ठगी कर ली थी. दरअसल, पीड़िता सुषमा सिंह ने कुरियर के माध्यम से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मंगवाया था, उपकरण सही समय पर जब नहीं पहुंचा तब सुषमा सिंह ने गूगल सर्च इंजन से कुरियर कंपनी का नंबर खोज कर उस पर कॉल किया. लेकिन गूगल सर्च इंजन पर साइबर अपराधियों ने कुरियर कंपनी के नाम पर फर्जी नंबर डाल रखा था. भ्रम में पड़कर सुषमा ने साइबर अपराधियों के नंबर पर ही कॉल कर दिया, जिसके बाद साइबर अपराधियों ने फर्जी लिंक भेज कर उस के माध्यम से खाते को हैक कर लिया और पैसे गयाब कर दिए. मामले को लेकर पति के द्वारा रांची सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद पूरे मामले का अनुसंधान सीआईडी के साइबर शाखा के द्वारा की जा रही थी.

ये भी पढ़ें- साइबर फिशिंग से रहें सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक खाता



जांच के दौरान पकड़ा गया संजीत यादव: मामले की तफ्तीश में जुटी सीआईडी की साइबर टीम को जानकारी मिली की जामताड़ा जेल में हत्या के मामले में बंद एक अपराधी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. तफ्तीश के दौरान यह जानकारी हासिल हुई कि जो व्यक्ति हत्या के मामले में जेल में बंद है, वो जामताड़ा के करमाटांड़ के रहने वाले संजीत यादव का भाई है. जिसके बाद संजीत यादव को सीआईडी की टीम ने धर दबोचा. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

सीआईडी एसपी एस कार्तिक
अनपढ़ है संजीत: झारखंड के जामताड़ा के करमाटांड़ इलाका साइबर अपराधियों के लिए पूरे देश भर में विख्यात रहा है. गिरफ्तार संजीत यादव भी करमाटांड़ का ही रहने वाला है. पूरे मामले में सबसे हैरान कर देने वाला खुलासा यह हुआ है कि संजीत यादव एक अनपढ़ व्यक्ति है, वह कभी भी स्कूल नहीं गया है, इसके बावजूद वह करमाटांड़ में रहकर साइबर अपराध को अंजाम देने में निपुण हो गया था. पूरा परिवार ही है साइबर ठगी में शामिल: सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने बताया कि संजीत यादव का पूरा परिवार ही साइबर ठगी का काम करता है. पूरा परिवार मिलकर लाखों की ठगी पहले भी कर चुका है. खातों के डिटेल के जरिए ठगी के कई मामलों की जानकारी सीआईडी को हासिल हुई है. सीआईडी की टीम इस मामले में फरार चल रहे साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी का भी प्रयास कर रही है.
Last Updated :Feb 24, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.