ETV Bharat / state

दुर्ग में हाईटेक बकरा चोर गैंग का खुलासा, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी - Hitech goat thief in Durg

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 10:54 PM IST

दुर्ग पुलिस ने हाईटेक बकरा चोरों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये चोर गैंग लग्जरी कार से बकरा चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

Hitech goat thief in Durg
दुर्ग में हाईटेक बकरा चोर (ETV BHARAT)

लग्जरी कार से देते थे वारदात को अंजाम (ETV BHARAT)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों बकरा चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने बकरा चोरी गैंग पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने गैंग के कुल 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये चोर हाईटेक तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये लग्जरी कार से चोरी करते थे. पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर टीम गठित कर गैंग के 5 सदस्यों को धर दबोचा है. इनमें एक नाबालिग चोर भी शामिल है. सभी से पूछताछ जारी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: ये पूरा मामला दुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों का है. यहां लगातार बकरी और बकरा चोरी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर निगाह बनाए रखी. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस ने जांच की. इस बीच राजा अहमद और उसका भाई जावेद अहमद अपने खुर्सीपार निवासी एक मित्र के साथ पाटन क्षेत्र में बकरा चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बकरे को काट कर बेच दिया था.

ग्रामीण इलाकों में लगातार बकरी चोरी की सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग टीम बनाई गई. टेक्निकल इनपुट के आधार पर भी हमने कार्रवाई की. दो गिरोह के सदस्यों को हमने गिरफ्तार किया. गिरोह के सदस्यों पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित अन्य थानों में मामला दर्ज है. पुलिस ने एक नाबालिक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये चोर लग्जरी कार से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने कार जब्त कर लिया है. -ऋचा मिश्रा, एएसपी क्राइम

इस केस में पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रूआबांधा क्षेत्र से राजा अहमद को पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. फिर उसने अपने भाई जावेद अहमद और साथी जावेद हुसैन उर्फ सोनू के साथ मिलकर पाटन के गुजरा में एक किसान के बयारा में रखे 75 बकरियों के चोरी की बात स्वीकार की. इन बकरियों की कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये हाईटेक चोर गुजरा, पाटन, पीपरछेड़ी पुलगांव, बोरी, खिसोराकला, धमधा, बानबरद नंदनी में बकरा और बकरियों की चोरी की वारदात को अंजाम देते आए हैं.

Raipur: बकरा चोर बताकर महिलाओं ने की पार्षद की पिटाई
क्यों बढ़ रही है बकरा चोरी की घटना, बकरा पालने वाले पेशे से क्यों कर रहे हैं तौबा
धमतरी में दो शातिर बकरा चोर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.