ETV Bharat / state

कोरोना होम टेस्टिंग किट: कैसे होता है इसका इस्तेमाल, एक्सपर्ट से समझिए

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 4:53 PM IST

corona home testing kit: कोरोना होम टेस्टिंग किट का इस्तेमाल कितना सही या गलत... जानिए डॉक्टर सत्यजीत साहू की राय

what is corona home testing kit
कोरोना की होम टेस्टिंग किट

रायपुरः प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. इस बीच टेस्टिंग पद्धति को आसान करने के लिए टेस्टिंग किट निकाला गया है. यानी कि अब लोग घर पर ही कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. टेस्टिंग किट मार्केट में आने से उसकी डिमांड भी इस बीच काफी बढ़ी है और लोग घर बैठे किट के माध्यम से खुद जांच भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को असमंजस है कि ये किट सही काम करता है या नहीं? कैसे इस किट को इस्तेमाल किया जाता है... इस विषय में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने डॉक्टर सत्यजीत साहू से खास बातचीत की. आईए जानते हैं उन्होंने कोरोना टेस्टिंग किट को लेकर क्या कहा?

कोरोना होम टेस्टिंग किट

सवाल- कोविड-19 टेस्टिंग के होम किट का इस्तेमाल किया जा रहा है यह कितना सही है?

जवाब- अभी ओमीक्रोन का दौरा पूरे देश में चल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इसकी दस्तक हो चुकी है. उसे देखते हुए तमाम सावधानियां रखने के बाद भी मरीजों को यह समस्या रहती है कि अपना कोरोना टेस्ट कराना है. कोरोना टेस्ट का रिजल्ट क्या रहा है. पहली बात सभी की जानकारी होनी चाहिए कि आरटीपीसीआर टेस्ट ही सर्वाधिक रिलायबल टेस्ट है. अगर RTPCR टेस्ट करवाने में किसी को समस्या है. तो वह घर पर कोरोना टेस्ट कर सकता है. अगर आपमें कोविड के लक्षण हैं, तो आप RTPCR टेस्ट की ओर जाएं. अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है तो जो एक कोविड पॉजिटिव पेशेंट को सावधानियां रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण से दम तोड़ गया बैंड बाजा कारोबार, भुखमरी की चौकट पहुंचे कलाकार

सवाल- होम किट से टेस्ट करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

जवाब- अगर आप स्वास्थ्य विभाग के किसी कर्मचारी से टेस्ट करवा रहे हैं तो वे पूरी तरह से ट्रेंड होते हैं. अगर एंटीजन टेस्ट करना है तो वे सावधानी से नोज के इनर पार्ट और थ्रोट के भीतरी हिस्से से टच करके सेम्पल को लेकर टेस्ट करते हैं. लेकिन जब होम किट में खुद से टेस्ट करते हैं तो सावधानी रखनी है कि नाक के अंदरूनी हिस्से तक जाए और जो दिशा निर्देश दिए हुए हैं, उसका सही तरह से पालन करें. लेकिन घरों में आम लोग कोरोना टेस्ट को लेकर अभ्यस्त नहीं हैं. ऐसे में उन्हें सैम्पल लेने में दिक्कत हो सकती है. घर में जो टेस्ट कर रहे हैं, उन्हें सावधानी जरूर रखनी चाहिए कि नाक के अंदरूनी हिस्से में जाकर सैम्पल लें. सैंपल थ्रोट के अंदरूनी हिस्से से लें. तभी टेस्ट का रिपोर्ट सही आएगा.

सवाल-सही तरह से अगर सैंपल नहीं ले पाए तो उसका दुष्परिणाम क्या होगा?

जवाब- सही तरह अंदरूनी हिस्से को टच करके सैम्पल नहीं ले पाए तो, वेस्टेज ऑफ टेस्ट है. ऐसी स्थिति में आप की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी और आप हमेशा एक डेलिमा में रहेंगे. आप धोखे में भी रह सकते हैं कि आपका टेस्ट नेगेटिव आया है. लेकिन टेस्ट करते समय और सैंपल लेते समय पूरी तरह से सावधानियां बरतें.

Last Updated :Jan 16, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.