ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से दम तोड़ गया बैंड बाजा कारोबार, भुखमरी की हालत में कलाकार

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:45 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्रहण अब शादी-विवाह पर दिखने लगा है. एक तरफ शादी उत्सवों की खरीददारी पर इसका सीधा असर पड़ा है तो दूसरी ओर बैंड पार्टी संचालक और कलाकारों के समक्ष भुखमरी का संकट है. उनका कहना है कि बुकिंग नहीं होने से करीब दो साल से काम प्रभावित है. मौजूदा समय में 25 फीसदी भी कारोबार नहीं हो पा रहा है.

effect of corona on bandbaja business
बैंड बाजा कारोबार पर कोरोना का प्रभाव

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्रहण अब शादी-विवाह पर दिखने लगा है. एक तरफ शादी उत्सवों की खरीददारी पर इसका सीधा असर पड़ा है तो दूसरी ओर बैंड पार्टी संचालक और कलाकारों के समक्ष भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है. उनका कहना है कि बुकिंग नहीं होने से करीब दो साल से काम प्रभावित है. मौजूदा समय में 25 फीसदी भी कारोबार नहीं हो पा रहा है.

बैंड बाजा कारोबार पर कोरोना का प्रभाव

बैंड पार्टी के संचालक घनश्याम साहू ने बताया कि पिछले 2 साल से काम बेहद प्रभावित था. इसी बीच जब स्थिति संबंधित तब काम अच्छा चल रहा था लेकिन अब फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में व्यवसाय को लेकर चिंता बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर कलाकार महाराष्ट्र से बुलाए जाते हैं. ऐसे में व्यवसाय को लेकर की चिंता बढ़ गई है.
कोरिया सरकारी अस्पताल में बच्चों को मिल रहा मौत का सर्टिफिकेट, लापरवाही से 21 दिनों में दूसरे नवजात की मौत

प्रशासन से अपील
रायपुर ब्रास बैंड कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने बताया कि जिस तरह बैंड पार्टी का बिजनेस होना चाहिए था. नहीं हो पा रहा है. 14 जनवरी से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं लेकिन अभी तक बुकिंग नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर लोगों का रूझान डीजे की ओर भी आकर्षित हुआ है. उन्होंने अपील की कि जिला प्रशासन समारोहों में बैंड बजाने के लिए अनुमति दे ताकि उनकी जीविका भी चल सके.

Last Updated : Jan 16, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.