ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे से नहीं होगी कांग्रेस को कोई दिक्कत : सीएम भूपेश बघेल

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 10:26 AM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बयान दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि उनका मेरे गृह जिले में स्वागत है. Chhattisgarh Election 2023 Chhattisgarh Election 2023

bhupesh baghel targets bjp
सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज

सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर तंज

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दुर्ग रवाना होने से पहले रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे को लेकर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. सीएम बघेल ने शाह के दुर्ग में स्वागत की बात कही है. सीएम ने कहा " सभी चुनाव प्रचार अपनी पार्टी के लिए करते हैं, यह तो अच्छी बात है करें." आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग आ रहे हैं.


छत्तीसगढ़ में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि "भाजपा सीएम चेहरा प्रोजेक्ट तो करे, कांग्रेस को भी इंतजार है कि भाजपा से चेहरा कौन है." इसके अलावा छत्तीसगढ़ में थर्ड फ्रंट के सवाल पर सीएम ने कहा कि "इससे कहीं कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यहां दो राष्ट्रीय दल के बीच मुकाबला रहा है."



कांग्रेस सच के साथ है: चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी है. सेक्टर और जोन पर प्रशिक्षण शुरू हो गया है. 5 संभागीय सम्मेलन के बाद अब विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर हम जोर दे रहे हैं. भाजपा सोशल मीडिया पर झूठ फैलाती है. कांग्रेस सच के साथ सोशल मीडिया पर काम करती है."

अजय चंद्राकर पर साधा निशाना: अजय चंद्राकर पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "उन्हें चुनाव के लिए कोई जिम्मेदारी दी गई है क्या? छत्तीसगढ़ में तो ओम माथुर ही भाजपा के लिए सब कुछ हो गए हैं. माथुर जी हर जगह दिखते हैं, मीडिया, ट्विटर से भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी. भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे का कोई असर नहीं पड़ेगा."

वहीं मणिपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "मणिपुर की स्थिति चिंताजनक है. पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह, कर्नाटक चुनाव में व्यस्त रहे. बाद में गृहमंत्री 4 दिन तक वहां रहे, फिर भी हालात सामान्य नहीं हो पाया है."

"भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा के नेता राहुल गांधी के नाम पर एक साथ उठ खड़े होते हैं. छत्तीसगढ़ में बस्तर से सरगुजा तक स्थानीय नेताओं के नाम पर सड़कें और स्मारक हैं. भाजपा को गांधी-नेहरू परिवार से परेशानी है. राहुल गांधी के खिलाफ लाइन से मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य खड़े हो जाते हैं." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

CM Bhupesh On Ajit Jogi: कांग्रेस की सभाओं में सीएम बघेल ने क्यों लिया अजीत जोगी का नाम ?
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 500 रुपये में सिलेंडर देने के वादे पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान
Raman Singh On Sand Mafia: रेत माफिया ने खोदी कब्र, पूर्व सीएम ने दी आंदोलन की चेतावनी

कर्नाटक में नए कानून पर दिया बयान: कर्नाटक में धर्मांतरण कानून में बदलाव के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि "मुझे इसकी जानकारी नहीं है. छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश का जो कानून है वो चल रहा है. रमन सरकार में 2006 में धर्मांतरण पर बिल लाया गया, जो राष्ट्रपति के पास लंबित है. भाजपा ऐसे मुद्दों पर सिर्फ गुमराह करती है. भाजपा को अगर कोई कानून बनाना है तो केंद्र से बना ले और सभी राज्यों में लागू करा लें."

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीनों का समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. लगातार नेता एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

Last Updated :Jun 17, 2023, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.