ETV Bharat / state

Raman Singh On Sand Mafia: रेत माफिया ने खोदी कब्र, पूर्व सीएम ने दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 4:52 PM IST

राजनांदगांव जिले में रेत माफिया इस कदर सक्रिय हैं कि अब नदी किनारे बने कब्र खोदने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. बीते दिनों 12 जून को रेत माफिया ने रेत निकालने के लिए कब्र खोद दी. इसके बाद शव समेत रेत को लोडकर राजनांदगांव में छोड़ दिया गया.इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने रेत माफिया पर कार्रवाई की मांग की है.

Raman Singh On Sand Mafia
रेत माफिया ने खोदी कब्र रमन सिंह ने कार्रवाई की मांग की

पूर्व सीएम ने दी आंदोलन की चेतावनी

राजनांदगांव : जिले में रेत का अवैध उत्खनन जोर शोर से और बेखौफ जारी है. शिकायत के बाद भी इन रेत माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहा है.जिसकी वजह से रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. बीते 12 जून को रेत माफिया ने शिवनाथ नदी के किनारे कबीरपंथी रीति रिवाज से दफन की गई मोखला निवासी शतरूपा साहू की कब्र रेत के चक्कर में खोद दी. जेसीबी से महिला का शव ट्रक में रेत के साथ भरकर राजनांदगांव ले आये और यहां रॉयल किड्स स्कूल के पीछे इस रेत को डंप कर दिया.

कब्र से शव निकालने पर कार्रवाई की मांग : आसपास के लोगों ने जब रेत में शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी.इसके बाद शव में कफन होने के कारण यह कब्र से खोदकर निकाली गई लाश नजर आई. इस मामले में महिला के परिजनों ने रेत माफियाओं के खिलाफ थाने में शिकायत की. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में मृतक के बेटे महेश्वर साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की.महेश्वर ने बताया कि 22 मार्च को शतरूपा साहू की मृत्यु हुई थी. जिसे कबीरपंथी रीति रिवाज के तहत जंगलेसर मोखला नदी किनारे दफन किया गया था. लेकिन 12 जून को रेत तस्करों ने कब्र खोद डाली. महेश्वर साहू ने रमन सिंह से मां की कब्र रेत माफिया के खोदे जाने की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है.

खनिज विभाग का घेराव और आंदोलन होगा: रेत माफिया के कब्र खोदने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रोष व्यक्त किया है. रमन सिंह ने कहा कि ''यह काफी गंभीर और आस्था को ठेस पहुंचाने वाला मामला है.रेत माफियाओं के खिलाफ नामजद शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है.प्रदेश में मुख्यमंत्री के संरक्षण में अवैध रेत का कारोबार चल रहा है.यहां से रेत महाराष्ट्र, यूपी और बिहार जा रही है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कलेक्टर कार्यालय और खनिज विभाग का घेराव करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा.''

रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव के बीजेपी में प्रवेश के बयान पर ली चुटकी
रेत में मिला महिला का शव, ट्रक अनलोड करते समय रहवासियों ने देखा
लोगों और पुलिस की मदद से डोंगरगढ़ हुआ सीसीटीवी से लैस



कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन : रेत माफिया ने महिला की कब्र खोदी.जिसे लेकर अब राजनीति भी चरम पर है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने इसे काफी गंभीरता से लिया है, प्रशासन को इस मामले में रेत माफियाओं के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने कहा है.ऐसा ना होने पर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात रमन सिंह ने कही है.ऐसे में अब देखना ये होगा कि प्रशासन रेत माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.

Last Updated :Jun 16, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.