ETV Bharat / state

रायपुर: निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को बंद रहेंगे बैंक

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 2:44 PM IST

बैंको के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने रायपुर में बैठक ली थी. बैठक में 15 और 16 मार्च को प्रदर्शन करने का फैसला लिया गाया है.
bank close
बैंक बंद

रायपुर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने रायपुर के मोतीबाग चौक में बैठक का आयोजन किया. बैठक में कई मुद्दों पर रणनीति तैयार की गई. बैठक में बैंकों के निजीकरण को लेकर 15 और 16 मार्च को प्रदर्शन करने का फैसला लिया गाया है. इस दौरान सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेंगे.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक एसके मुखर्जी ने कहा है कि बैंकों के निजीकरण से परेशानी हो रही है. अब बैंक संघ निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करेगा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए संघ के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इस हड़ताल के माध्यम से केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण किए जाने की नीतियों का विरोध किया जाएगा. बैंककर्मी मोतीबाग चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास 2 दिनों तक धरना प्रदर्शन करेंगे.

सरकार और नक्सलियों के बीच समाधान के लिए निकाली गई दांडी यात्रा-2

बैंक कर्मचारी से धरना में शामिल होने की अपील
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक एसके मुखर्जी ने बैंक के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और प्रदर्शन को सफल बनाए जाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.