ETV Bharat / state

Bilaspur High Court: नियम विरुद्ध गिरफ्तारी मामले में HC ने मानी पुलिस की गलती, 2 लाख क्षतिपूर्ति देने का आदेश

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 2:26 PM IST

Bilaspur High Court verdict
HC ने मानी पुलिस की गलती

कबाड़ व्यवसाय से जुड़े 2 व्यक्तियों को कोरबा के तत्कालीन सीएसईबी चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा था. इस कार्रवाई से आहत होकर प्रार्थियों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी. जिसपर निर्णय देते हुए हाईकोर्ट ने यह माना कि पुलिस ने नियमों के खिलाफ कार्रवाई की है. कोर्ट ने प्रार्थियों को क्षतिपूर्ति के तौर पर 2 लाख रुपये देने का आदेश दिया है. साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना ना दोहराने की पुलिस को हदायत दी है. Bilaspur High Court

कोरबा: जिले के दो कबाड़ व्यवसाईयों की गिरफ्तारी के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश दिया है. कारोबारियों को बिना वारंट के गिरफ्तार किया गया था. जमानत खारिज होने के बाद उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया था. इस मामले में चीफ जस्टिस की बेंच ने सीआरपीसी के सेक्शन 41(1) (डी) की व्याख्या करते हुए प्रार्थियों को क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की है कि गिरफ्तारी और जमानत देने के प्रावधानों का पुलिस और ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट पालन करें.

आदेश की कॉपी को रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से राज्य के सभी ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट, डीआईजी, आईजी और एसपी को भेजने के भी निर्देश दिए हैं. भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो, इस बात का भी खास ध्यान रखने की टिप्पणी हाइकोर्ट ने की है.

ये है पूरा मामला: कोरबा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएसईबी चौकी पुलिस ने कबाड़ कारोबारी मुकेश साहू और आशीष मैती को 20 फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया था. तत्कालीन चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्णा साहू ने इन्हें ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड की मांग की थी. कोर्ट ने 5 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए रिमांड की स्वीकृति दी. दोनों व्यक्तियों ने जमानत आवेदन भी प्रस्तुत किया, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था. इसके बाद दोनों को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.

क्षतिपूर्ति की मांग याचिका में की गई: जमानत के साथ ही मुकेश और आशीष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. जिसमें कहा गया कि, पुलिस ने मनमाने ढंग से अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी की है. सेक्शन 41(1) (डी) का दुरुपयोग करते हुए दुर्भावनापूर्वक चोरी का सामान रखने और विक्रय करने के आरोप पर लगाकर बिना वारंट के गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी है. इसके लिए 5-5 लाख रुपये में क्षतिपूर्ति की मांग याचिका में की थी.

साइंस कॉलेज मैदान के बाहर चौपाटी निर्माण का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, मूणत जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
अवैध प्लाटिंग मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता के खिलाफ सुनाया फैसला
Gems And Jewelry Park In Raipur : रायपुर में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क बनने का रास्ता साफ

क्षतिपूर्ति को तौर पर 1 लाख रुपये देने का आदेश: याचिका में तत्कालीन चौकी प्रभारी कृष्णा साहू को भी पार्टी बनाया गया था. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने प्रार्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया. उन्हें क्षतिपूर्ति के तौर पर एक 1-1 लाख रुपये प्रदान करने का आदेश राज्य शासन को दिया है. यह क्षतिपूर्ति 30 दिनों के भीतर भुगतान कर दिए जाने का भी उल्लेख आदेश में है.

राज्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णय: मौजूदा मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने दुर्भावनापूर्वक अवैधानिक गिरफ्तारी की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट ने याचिका में उल्लेखित बातों को माना, इस कार्रवाई से संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन किये जाने की टिप्पणी भी की. शासन की ओर से दोनों प्रार्थियों को 30 दिन के भीतर 2 लाख रुपये के क्षतिपूर्ति की राशि दी जाएगी. राज्य भर के जुडिशल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को सेक्शन 41(1) के तहत नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही गयी है. इस सेक्शन के तहत भविष्य में कोई गलत कार्रवाई ना हो, इस बात को ध्यान में रखने का कड़ा आदेश भी दिया गया है. यह आदेश राज्य भर के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.