ETV Bharat / state

कवर्धा: टोकन के लिए भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे अन्नदाता

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:02 PM IST

pandriya farmer waiting for token in kawrdha
किसान नाराज

कवर्धा में सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या के कारण किसानों को टोकन का वितरण नहीं हो सका. किसान सुबह से टोकन के इंतजार में बैठे रहे.

कवर्धा :पंडरिया के कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुंडा में किसान सुबह से धान खरीदी के लिए टोकन लेने पहुंचे, लेकिन किसानों को निराशा ही हाथ लगी. भूखे-प्यास किसान टोकन मिलने का इंतजार ही करते रहे. इधर अफसर सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी का हवाला देते रहे.

टोकन के लिए भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे अन्नदाता

किसानों ने बताया कि वे सुबह से टोकन के इंतजार में है. अभी तक किसी भी किसान को टोकन जारी नहीं किया गया. उनका कहना था कि वे लाइन में खड़े होकर भूखे प्यासे टोकन लेने के लिए बैठे हैं, लेकिन किसी को भी टोकन जारी नहीं किया गया है.

pandriya farmer waiting for token in kawrdha
लाइन में खड़े किसान

पढ़ें : धान खरीदी: टोकन के लिए भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे किसान, बदइंतजामी पर फूटा गुस्सा

अपडेट करने में समय ज्यादा

कृषक सेवा समिति मर्यादित के प्रबंधक का कहना है कि सॉफ्टवेयर और किसानों की जनसंख्या अत्यधिक होने के कारण टोकन का वितरण नहीं हो सका. कुंडा धान समिति के अंतर्गत चार धान उपार्जन केंद्र है. सभी की जानकारी अपडेट करने में समय ज्यादा लगता है. पूरी जानकारी अपलोड होने के बाद टोकन वितरण किया जाएगा.

pandriya farmer waiting for token in kawrdha
टोकन के इंतजार में किसान

धान उपार्जन केंद्र संबंधी जानकारी

  • कुंडा धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत 1386 कृषक हैं.
  • कुंडा धान खरीद केंद्र के अंतर्गत 4 उपार्जन केंद्र हैं.
  • कुआं मालगी से 1260 किसान हैं.
  • सुकली गोविंद उपार्जन केंद्र 707 किसान हैं.
  • दामपुर उपार्जन केंद्र 796 किसान हैं.
  • पटुवा उपार्जन केंद्र 607 किसान हैं.
  • धान उपार्जन केंद्र और धान खरीदी केंद्र कुंडा में कुल 4751 किसान है. इसके साथ ही 47 गांव हैं.

अधिकारी ने बताया कि सभी उपार्जन केंद्रों में दिन के हिसाब से अलग-अलग गांव के नाम निर्धारित किए गए हैं, जिसके हिसाब से अलग-अलग दिन में अलग-अलग गांव की धान खरीदी किए जाएंगे. वैसे ही टोकन का भी वितरण होगा. अधिकारी का कहना है कि किसान का टोकन मिलने के बाद यदि खरीदी नहीं होती है तो उसे फिर से टोकन जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.