ETV Bharat / state

बेमेतरा बारिश: घरों में घुस गया पानी, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 9:37 AM IST

बारिश की वजह से नदी में आई बाढ़

नवागढ़ ब्लॉक के छिरहा गांव में हाफ नदी का पानी गांव में धुस गया है. मोहल्ले की सड़के पूरी तरह जलमगन हो गई है. झमाझम हुई इस बारिश ने एक ओर जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं खेतों में पानी भरने से किसान खुश नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि ये बारिश किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. झमाझम बारिश से नदियों में बाढ़ ,जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

बेमेतरा: जिले में पिछले दो दिनों से हुई झमाझम बारिश से हाफ और शिवनाथ नदी उफान पर हैं. भारी बारिश की वजह से जहां एक ओर लोग परेशान हैं, वहीं कई जगह मौसम सुहाना हुआ है. लगातार हुई इस बारिश की वजह से जिले के कई गांवों में अंदर तक नदी का पानी भर गया है. लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.

घरों में घुस गया पानी

नवागढ़ ब्लॉक के छिरहा गांव में हाफ नदी का पानी गांव में घुस गया है. मोहल्ले की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई है. झमाझम हुई इस बारिश से एक ओर जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं खेतों में पानी भरने से किसान खुश नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये बारिश किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है.

बमेतरा में 4 साल के बाद इतनी तेज बारिश हुई है. बारिश की वजह से नदी-नाले में आई बाढ़ को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बारिश से नवागढ़ क्षेत्र के गांवों के एनीकट में बाढ़ आई हुई है, जिसके वजह से छिरहा से दाढ़ी , बिरसींघी से मजगांव और मार्छिरहा बाईपास रोड बंद किया गया है.

ये है आकड़ें

  • इस साल सबसे ज्यादा बारिश बेमेतरा तहसील में और न्यूनतम बारिश साजा तहसील में दर्ज हुई.
  • बेमेतरा तहसील में इस साल 1403.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है, वहीं साजा तहसील में 424.0मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है.
  • 1 जून से 8 सितंबर तक बेमेतरा में औसत वर्षा 802.6 मि.मी दर्ज की गई है.
  • संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक बेरला तहसील में 690.0मि.मी बारिश हुई है.
  • वहीं थानखम्हरिया तहसील में 907.2 मि.मी और नवागढ़ तहसील में 588.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है
Intro:एंकर-जिले में शुक्रवार और शनिवार रात हुई झमाझम बारिश से हांफ,शिवनाथ नदी उफान पर है खेत भी बारिश से भर गए है एवम कई जगहों से दिल को सुकून देने वाली तस्वीर सामने आ रही है वही कई गांवों में अंदर तक नदी का पानी भर गया है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है और लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है।Body:जिले में नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम छिरहा में हांफ नदी का पानी गांव में प्रवेश कर गया है और मोहल्ले में सड़क भी नही दिख रहे है। छिरहा में आलम यह है कि गणपति बप्पा के पंडाल तक पानी से लबालब है वही किसान झमझम बारिश से खुश नजर आ रहे है।4 वर्ष बाद जिले में हुई जोरदार बारिश से इधर गांव- गांव में नदी नाले के उफान देखने लोगो का हुजूम उमड़ा है। नवागढ़ क्षेत्र के गांवों एनीकट में बाढ़ है जिससे
छिरहा से दाढ़ी मार्ग ,बिरसींघी से मजगांव मार्ग
छिरहा बाईपास रोड बंद है।Conclusion:चालू बारिश सीजन के दौरान जिले में 1 जून से 8 सितम्बर स्थिति में बेमेतरा जिले में 802..6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक 1403.6 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 424.0मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 690.0मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 907.2 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसीलमें 588.2 मि.मी. दर्ज की गई है।
Last Updated :Sep 9, 2019, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.