ETV Bharat / state

Ramanujganj News : नेपाली चौकीदार दिलबहादुर की सुरक्षा से शहर में घटी चोरियों की वारदात

author img

By

Published : May 17, 2023, 4:18 PM IST

Updated : May 17, 2023, 7:43 PM IST

Ramanujganj latest news
एक चौकीदार ऐसा भी

रामानुजगंज की सड़कों पर आधी रात को आपको चौकीदार दिख जाएगा. बिना किसी हथियार या वाहन के बलरामपुर की सड़कों पर घूमघूमकर दुकानों और मकानों की रखवाली करता है. इनकी चौकीदारी से इलाके में चोरी की घटनाओं में कमी आई है.

रामानुजगंज: शहर के लोग सुरक्षित रह सकें, इसलिए रात भर सड़कों पर जागकर नेपाली चौकीदार पहरा देते हैं. हाथ में टॉर्च और डंडा थामे मुंह से सीटी बजाते हुए नेपाली चौकीदार दिलबहादुर रोजाना सड़कों पर उतर कर शहर की सुरक्षा करते हैं. ताकि यहां के दुकानदार और व्यापारी अपने घरों में चैन की नींद सो सकें. नेपाली चौकीदार दिलबहादुर नेपाल के सुरखेत जिले के रहने वाले हैं. पिछले 8 महीने से रामानुजगंज में रह रहे हैं. रात भर घूमकर शहर की चौकीदारी करते हैं. दुकानदारों से जो थोड़े बहुत पैसे मिलते हैं. इसी से अपना गुजारा करते हैं.


रात भर गलियों में घूमकर देते हैं सुरक्षा : नेपाली चौकीदार दिलबहादुर रामानुजगंज की सड़कों पर रातभर जागकर चौकीदारी करते हैं. सीटी बजाते हैं. तो कभी डंडा जमीन पर पीटते हैं.थोडी़ सी भी खटपट की आवाज सुनते ही चौकन्ने रहते हैं. जिससे इन दिनों चोरी की घटनाओं में भी कमी आई है. रात को गलियों में सीटी की आवाज गूंजती है. इससे चौकीदार के होने का आभास होता है.

व्यापारी और दुकानदार पैसे देकर करते हैं मदद : रामानुजगंज के स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि '' नेपाली चौकीदार दिलबहादुर रातभर जागकर दुकानों की रखवाली करते हैं. जिससे यहां के व्यापारी बेफिक्र होकर रात को सोते हैं. इसलिए स्वेच्छा से दिलबहादुर को पैसे देकर सहयोग करते हैं. दुकानों से जो पैसे मिलते हैं उसी में अपना गुजारा करते हैं.''

व्यापारी करते हैं स्वेच्छा से मदद : रामानुजगंज के स्थानीय व्यापारी विकास केसरी ने बताया कि '' नेपाल से आए हुए चौकीदार दिलबहादुर सिंह रातभर जागकर शहर की सुरक्षा करते हैं. रात में सीटी और डंडा पीटते हुए चौकन्ने रहते हैं. ताकि शहर के सभी नागरिक और व्यापारी चैन की नींद सो सकें. चौकीदार दिलबहादुर को यहां के व्यापारियों की तरफ से स्वेच्छा से मदद किया जाता है. जिससे वह बेहतर तरीके से गुजारा कर सकें.''

चोरी की घटनाएं रोकने में मिली मदद : रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम का कहना है कि '' पुलिस के द्वारा रात में शहर के चौक चौराहों और गलियों में पेट्रोलिंग और गस्त बढ़ाई गई है. जिससे शहर में चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने में सफलता मिल रही है. नेपाली चौकीदार दिलबहादुर सिंह रातभर जागकर सुरक्षा में सहयोग कर रहे हैं. जिससे रामानुजगंज में चोरी की घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिली है.''

  1. ये भी पढ़ें:दुर्गावाहिनी ने किया पथ संचलन, जनता ने किया मातृशक्ति को नमन
  2. ये भी पढ़ें:वर्दी के रौब में की युवकों की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
  3. ये भी पढ़ें:मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार


रोजगार की तलाश में आए भारत : नेपाली चौकीदार दिलबहादुर रोजगार की तलाश में नेपाल से भारत आए थे. इनके भाई पहले से ही रामानुजगंज में रहते थे. पहले ये उनके साथ रहते थे. फिर रात में चौकीदारी का काम करने लगे.

Last Updated :May 17, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.