ETV Bharat / state

Ramanujganj: मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार

author img

By

Published : May 6, 2023, 3:14 PM IST

रामानुजगंज में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली. आरोपी ने जमीन रजिस्ट्री को लेकर घर में विवाद किया.जमीन विवाद में आरोपी ने अपनी मां और पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई के बाद मां बाप को गंभीर चोटें आईं थी. जिसमें मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.मां की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया था.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Mother killer son arrested in Ramanujganj
मां का हत्यारा कलयुगी बेटा गिरफ्तार

बलरामपुर : रामचंद्रपुर में जमीन रजिस्ट्री के विवाद में एक शख्स ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना 21 अप्रैल की थी. उसके बाद से आरोपी फरार था. जिसे रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंद्रदेव यादव ने 21 अप्रैल को अपने मां- बाप की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसमें इंद्रदेव यादव की मां की मौत हो गई. पुलिस से बचने के लिए आरोपी इंद्रदेव यादव फरार हो गया था.

क्यों की हत्या : ग्राम पंचायत सिलाजू में 21 अप्रैल को जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद हुआ. जिसमें आरोपी ने अपने मां बाप की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में मां बाप दोनों को गंभीर चोटें आई. जिन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मां ने दम तोड़ दिया. प्रार्थी विशूनदेव यादव की शिकायत पर रामचंद्रपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया. इंद्रदेव यादव घटना के समय से ही फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी भी कर रही थी.

ये भी पढ़ें- रामानुजगंज में सिलेंडर ब्लास्ट, महिला झुलसी



कहां से हुई गिरफ्तारी : पुलिस की टीम घटना के बाद से ही आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई थी. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए रामानुजगंज से आरोपी इंद्रदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने सिर्फ जमीन के विवाद में उस मां की हत्या कर दी जिसने उसे जन्म दिया और पाल कर बड़ा किया है. इस हत्याकांड ने इस ओर इशारा किया है कि आधुनिक समय में रिश्तों की अहमियत क्या रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.