ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:06 AM IST

chhattisgarh morning news today
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

महंगाई पर राहुल की हुंकार के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच महाभारत शुरू हो गई है. सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई. त्यौहारी सीजन में भी रेलवे ने 15 सितंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है. टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ के 60 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान दिया जाएगा. एशिया कप में पाकिस्तान को जीत मिली है. पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर

कांंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रविवार को हल्ला बोल रैली में मोदी सरकार पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मुझे संसद में भी बोलने नहीं देती है, माइक बंद कर देती है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ दो उद्योगपतियों के लिए काम करती है. rahul attacks bjp at ramleela maidan.

राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरा, बोले- सारे रास्ते बंद हो चुके हैं, सिर्फ ... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महंगाई पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेर रही है. दिल्ली में सियासी पारा हाई है तो रायपुर में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी कांग्रेस और बघेल सरकार को घेर रही है. सीएम बघेल ने दिल्ली में बीजेपी के रेवड़ी पॉलिटिक्स के आरोपों का जवाब दिया है. BJP demands cm Baghel reduce VAT in petrol diesel. रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

महंगाई पर कांग्रेस और बीजेपी में महाभारत, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी जंग पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

त्यौहारी सीजन में यात्रियों को फिर रेलवे की तरफ से बड़ा झटका लगा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहारीकरण का कार्य, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकरण, लखोली-मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर-लखोली के बीच विद्युतीकरण का कार्य और नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा. इस वजह से 6 सितंबर से 15 सितंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ी रद्द रहेगी.

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को झटका, कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई. उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस जांच के आदेश दिए हैं.

Cyrus Mistry dead : सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत, पीएम ने जताया शोक पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके प्रदेश के 60 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान करेंगी. इनमें से 56 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्थापित स्मृति पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. स्मृति पुरस्कार पाने वालों में से एक जेल शिक्षक भी हैं. समारोह सोमवार दोपहर 12.30 बजे से दरबार हॉल में होगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम और संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव इस समारोह में शामिल होंगे.

शिक्षक दिवस 2022 : छत्तीसगढ़ के 60 शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक सम्मान पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बालोद में ट्रांसपोर्ट कारोबारी कबीर तुली की तालाब से लाश मिली है. बड़े कारोबारी की तालाब से लाश मिलने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस की टीम इस घटना की जांच में जुट गई है. बालोद पुलिस को अब तक इस केस में कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है.Kabir Tuli dead body found in pond

बालोद के बिजनेसमैन कबीर तुली की तालाब में मिली लाश, आंख पर मिले चोट के निशान पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रायपुर में मैच होगा. यहां रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. इंडिया लीजेंड्स टीम की घोषणा हो गई है. इस बार दर्शकों को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी. क्योंकि इंडिया लीजेंड्स की टीम में वीरेंद्र सहवाग को शामिल नहीं किया गया है.

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट: नहीं दिखेगी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी, जानिए वजह पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से पराजित कर एशिया कप में मिली हार का बदला ले लिया है.पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये और पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया,जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया.

Asia Cup 2022: पाकिस्तान की भारत पर पांच विकेट से जीत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.