ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को झटका, कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:34 PM IST

बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. कई ट्रेनों को विद्युतीकरण के कारण रद्द किया गया है. वहीं कुछ गाड़िया रास्ते में ही समाप्त कर दी जाएगी. रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है.

train cancellation
ट्रेन कैंसिल

बिलासपुर: त्योहारी सीजन में यात्रियों को फिर रेलवे की तरफ से बड़ा झटका लगा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहारीकरण का कार्य, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकरण, लखोली-मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर-लखोली के बीच विद्युतीकरण का कार्य और नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा. इस वजह से 6 सितंबर से 15 सितंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ी रद्द रहेगी. कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. वहीं कुछ गाड़िया रास्ते में ही समाप्त कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट: नहीं दिखेगी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी, जानिए वजह

रद्द होने वाली गाड़ी

  • 07 सितम्बर, 2022 को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 10 सितम्बर,2022 को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 12 सितम्बर,2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 06 एवं 16 सितम्बर, 2022 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 07 एवं 17 सितम्बर,2022 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 06 एवं 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग - विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 06 एवं 12 सितम्बर,2022 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर - टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी.



बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • 06 से 15 सितम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18425 पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के रद्द रहेगी.
  • 07 से 16 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी. गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के रद्द रहेगी.
  • 06 से 12 सितम्बर, 2022 तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर रद्द रहेगी.
  • 07 से 13 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी. यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 08 एवं 11 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर- झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 10 एवं 13 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 06, 08, 09, 10, 13 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 08, 10, 11, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 07 एवं 14 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 06 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 11 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर होकर चलेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

  • 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12 सितम्बर, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन - विशाखापटनम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 09 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी-साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 15 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 06 एवं 13 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी - कुर्ला एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 08, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
    12 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी-गाधीधाम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.


महासमुंद एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाड़ियां

  • 06, 07, 08, 09, 10, 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस.
  • 07, 08, 09, 10, 11, 13 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस.
  • 06, 08, 09, 10 एवं 12 सितम्बर, 2022 तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस.
  • 07, 08, 10, 11 एवं 13 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.