ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट: नहीं दिखेगी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी, जानिए वजह

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:34 PM IST

road safety cricket tournament रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रायपुर में मैच होगा. यहां रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. इंडिया लीजेंड्स टीम की घोषणा हो गई है. इस बार दर्शकों को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी. क्योंकि इंडिया लीजेंड्स की टीम में वीरेंद्र सहवाग को शामिल नहीं किया गया है.Sachin tendulkar and Virender Sehwag

Sachin tendulkar and Virender Sehwag
रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट

रायपुर: 10 सितंबर से रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है (road safety cricket tournament). इस बार रायपुर में भी मैच होने वाले हैं. लेकिन क्रिकेट के फैन्स के लिए इस बार बुरी खबर है. रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी नहीं दिखेगी. रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे. इंडिया लीजेंड्स ने इस बार जिस टीम की घोषणा की है. उसमें वीरेंद्र सहवाग का नाम नहीं है.(Sachin tendulkar and Virender Sehwag )

रायपुर में भी होंगे रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच: इस बार रायपुर में भी रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच होंगे. इस बार इंडिया लीजेंड्स की टीम में राहुल शर्मा को मौका दिया गया है. सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाता है.



इंडिया लीजेंड्स टीम पर एक नजर: रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए इंडिया लीजेंड्स ने टीम की घोषणा कर दी है. एक नजर टीम

  1. कप्तान सचिन तेंदुलकर
  2. युवराज सिंह
  3. इरफान पठान
  4. यूसुफ पठान
  5. हरभजन सिंह
  6. मुनाफ पटेल
  7. एस बद्रीनाथ
  8. स्टुअर्ट बिन्नी
  9. नमन ओझा
  10. मनप्रीत गोनी
  11. प्रज्ञान ओझा
  12. विजय कुमार
  13. अभिमन्यु मिथुन
  14. राजेश पवार
  15. राहुल शर्मा

10 सितंबर से एक अक्टूबर तक होगा मैच का आयोजन, रायपुर में होगा फाइनल मैच: इस बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच का आयोजन देश के अलग अलग शहरों में किया जाएगा. रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का आयोजन इस बार 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग मैच देहरादून , कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में खेले जाएंगे. वहीं नया रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, दिग्गज क्रिकेटरों का बल्ला बोलेगा

रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में रुकेंगे खिलाड़ी: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में खिलाड़ी रुकेंगे. यहां करीब दो सप्ताह के लिए खिलाड़ियों के कमरे बुक किए गए हैं. यहीं से खिलाड़ी रायपुर ने नवा रायपुर स्टेडियम जाएंगे और प्रैक्टिस करेंगे. उसके बाद मैच खलेंगे.



रायपुर में फिर दर्शकों में बढ़ेगा रोमांच: बता दें कि पिछली बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के सारे मुकाबले नया रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे. इस टूर्नामेंट में सभी देशों से रिटायर खिलाड़ी थेलते हैं. इस बार के टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें इंडिया लीजेंड्स , ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स , श्रीलंका लीजेंड्स , वेस्टइंडीज लीजेंड्स , साउथ अफ्रीका लीजेंड्स , बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.