ETV Bharat / entertainment

'चंदू' से कैसे 'चैंपियन' बने कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर कबीर खान का एक्टर के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर खुलासा - Kartik Aaryan Transformation

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 5:04 PM IST

Kartik Aaryan Physical Transformation : कार्तिक आर्यन का चंदू चैंपियन से आया स्लिम फिट एथलीट लुक बताता है कि एक्टर ने अपने शरीर पर कितनी मेहनत की है. कार्तिक आर्यन कैसे खुद को चंदू से चैंपियन बनाया फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इसका खुलासा कर दिया है.

Kabir Khan
कार्तिक आर्यन (Kabir Khan- Instagram)

हैदराबाद : कार्तिक आर्यन अपनी पहले स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल 'चंदू चैंपियन' से सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाले हैं. यह हम नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन का फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए डेडिकेशन बता रहा है. एक्टर ने 'चंदू चैंपियन' के लिए कितना फिजिकल हार्ड वर्क किया है, फर्स्ट लुक पोस्टर में सामने आ गया है. कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में 13 साल हो गए हैं और कार्तिक को उनके एक दशक से ज्यादा लंबे करियर में इस तरह हार्ड वर्क नहीं करते देखा है.

रंग लाई कार्तिक आर्यन की मेहनत

कार्तिक आर्यन फिल्म चंदू चैंपियन में भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में दिखने वाले हैं. ऐसे में एक एथलीट लुक के लिए कार्तिक आर्यन ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जीतोड़ मेहनत की. अब फिल्म चंदू चैंपियन के डायरेक्टर कबीर खान ने कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेशन पर बड़ा खुलासा किया है.

कबीर खान का खुलासा

कबीर खान ने आज 16 मई को चंदू चैंपियन से कार्तिक आर्यन का नया और धांसू पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन पर बड़ा खुलासा किया है. कबीर खान ने लिखा है, चंदू नहीं...चैंपियन है मैं... चंदू चैंपियन की कहानी एक असल, अतुल्नीय और प्रेरित कहानी पर बेस्ड है, लेकिन कार्तिक का इस फिल्म में मेहनत का सफर भी कुछ कम नहीं है, जब मैं कार्तिक से मिला तो उनका वजन ज्यादा था, रोल के हिसाब से, कार्तिक का बॉडी फैट 39 फीसदी था, मैंने कार्तिक को बताया कि आप एक इंटरनेशनल लेवल के मल्टी डिस्पिलनरी स्पोर्ट्स पर्सन का रोल करने जा रहे हैं, कार्तिक सिर्फ हंसे और कहा, मैं इसे कर लूंगा सर, एक-डेढ़ साल बिना किसी स्टेरॉयड के कार्तिक ने इसे कर दिखाया, हमन सेट पर फोटो लिए, फैट 39 से 7 फीसदी पर पहुंच चुका था, मुझे आप पर गर्व है कार्तिक आर्यन'.

कब रिलीज होगी फिल्म?

चंदू चैंपियन को रिलीज होने में अब एक महीना भी नहीं बचा है. फिल्म आगामी 14 जून को रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले फिल्म का ट्रेलर कब और कहां रिलीज होने जा रहा है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढे़ं :

इस खास जगह पर रिलीज होगा कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर, जानें कब और कहां? - Chandu Champion

PHOTOS: खुला मैदान, मिट्टी से सने पहलवान, 'चंदू चैंपियन' के सेट से दमदार तस्वीरें वायरल - Chandu Champion


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.