ETV Bharat / state

Sheohar News: डीएम ने गेहूं काटकर किया क्रॉप कटिंग का शुभारंभ, उत्पादन की ली जानकारी

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:55 PM IST

Sheohar News
Sheohar News

शिवहर के जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता (Sheohar DM Mukul Kumar Gupta) ने पूरनहिया प्रखंड के बसंतपत्ति में गेहूं के फसल की क्रॉप कटिंग की. डीएम ने खुद गेहूं की फसल को काटा, किसानों को प्रोत्साहित किया और फसल उत्पादन की जानकारी ली. पढ़ें, पूरी खबर.

शिवहर: बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय रबी फसल गेहूं की कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला पदाधिकारी ने आज गुरुवार को किया. डीएम के द्वारा क्रॉप कटिंग (Sheohar DM cut wheat crop) भी की गई. इस मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, जिला संख्याकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः सारण में क्रॉप कटिंग की शुरुआत, हसुआ लेकर गेहूं की फसल काटने खेत में उतरे DM राजेश मीणा

"क्रॉप कटिंग के आधार पर ही क्षेत्र के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके सरकार को भेजे जाते हैं. सराकार और विभाग के द्वारा प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है"- मुकुल कुमार गुप्ता, जिला पदाधिकारी, शिवहर

रिपोर्ट होगी तैयारः डीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है. क्रॉप कटिंग के आधार पर ही क्षेत्र के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके सरकार को भेजे जाते हैं. सराकार और विभाग के द्वारा प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है. डीएम ने कहा कि कट एरिया से फसल काटने के बाद प्राप्त अनाज के वजन का प्रतिवेदन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना को भेजा जायेगा.

कैसे करते हैंः क्रॉप कटिंग के लिए 1 वर्ग मीटर की सरिया की बनाए गए यंत्र से रेंडमली डालकर कटाई कर ली जाती है. कम से कम दस किसानों के खेतों की फसलों की कटाई की जाती है. उसका औसत उत्पादन निकाल लिया जाता है, इस प्रकार पूरे प्रक्षेत्र पर औसत उत्पादन का आकलन का उत्पादन प्राप्त कर लिया जाता है. मौके पर दर्जनों किसान भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.