सारण में क्रॉप कटिंग की शुरुआत, हसुआ लेकर गेहूं की फसल काटने खेत में उतरे DM राजेश मीणा

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:47 PM IST

सारण डीएम गेहूं काटने खेत में उतरे

सारण में गेहूं की फसल तैयार (Wheat Harvest Ready in Saran) हो चुकी है. फसल की उपज का आंकलन करने के लिए क्रॉप कटिंग की गई. जिसकी शुरुआत सारण डीएम राजेश मीणा ने की. इस दौरान खेत में गेहूं काट रहे किसानों को देख वो भी खेत में उतर गए. किसानों से हसुआ लेकर कटनी में जुट गए. पढ़ें पूरी खबर...

सारण: बिहार के सारण में क्रॉप कटिंग (crop cutting in Saran) की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में सारण डीएम राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) नगरा प्रखंड के खैरा पंचायत में गेहूं फसल की कटनी अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में जिला अधिकारी राजेश मीणा स्वयं हाथ में हसिया लेकर खेत में उतर गए और अपने हाथ से गेहूं के फसल की कटनी शुरू कर दी. यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित पदाधिकारी और स्थानीय लोग आश्चर्य से पड़ गए.

यह भी पढ़ें: SDM ने की क्रॉप कटिंग की शुरुआत, 42.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं के उत्पाद का आंकलन

डाटा योजना बनाने में आएगा काम: जानकारी के मुताबिक खैरा पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तत्वाधान में क्रॉप कटिंग का कार्य शुरू हुआ है. इस दौरान डीएम ने 50 मीटर गेहूं की फसल की कटाई की. जिसमें 18.5 किलो गेहूं का वजन प्राप्त हुआ. बता दें कि क्रॉप कटिंग का डाटा प्रयोग राज्य स्तर पर योजनाओं को बनाने में किया जाता है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इससे जिला स्तर पर गेहूं के फसल के बारे में विस्तार से डाटा प्राप्त कर फसल की बढ़ोतरी के लिए योजनाओं को बनाने में सहायता मिलेगी.

फसल उत्पादन का होगा आकलन: गौरतलब है कि प्रत्येक पंचायत में पांच पांच कटनी प्रयोग संपादित कराया जाता है. जिसके आधार पर प्रखंड, पंचायत, जिला स्तर पर उपज का दर निर्धारित किया जाता है. इसी तरह से पूरे राज्य में गेहूं की उपज की स्थिति का जायजा लिया जाता है. जिला अधिकारी के साथ गेहूं फसल का निरीक्षण करने के अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी और सांख्यिकी पदाधिकारी अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: ये क्या... मोकामा टाल में फसलों की रक्षा कर रहा है पुलिस का घुड़सवार दस्ता!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.